पूर्व मध्य रेल के जीएम ने किया मेंटेनेंस यूनिट का किया लोकार्पण, ट्रैक रखरखाव को और बेहतर बनाने का निर्देश
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने पटना-नटेसर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैक रखरखाव बेहतर बनाने के निर्देश दिए। हरनौ ...और पढ़ें
-1768604184063.webp)
पूर्व मध्य रेल के जीएम ने किया मेंटेनेंस यूनिट का लोकार्पण। फोटो जागरण
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने शुक्रवार को पटना–नटेसर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटना–नटेसर वाया बख्तियारपुर–हरनौत–राजगीर तथा वापसी में नटेसर–दनियावां–जटडुमरी–पटना रेलखंड पर ट्रैक, पुल एवं अन्य संरचनाओं का गहन मुआयना किया। महाप्रबंधक ने संरक्षित एवं सुचारू रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए ट्रैक रखरखाव को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के प्रथम चरण में महाप्रबंधक सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना, हरनौत पहुंचे, जहां उन्होंने एलएचबी व्हील शाप, बोगी शाप, सीएमटी लैब, एचआरएस शाप, हाट व कोल्ड चेंबर, एसी डक्ट क्लीनिंग तथा एबी शाप का निरीक्षण किया।
उन्होंने विशेष रूप से संरक्षा से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर कारखाना परिसर में 250 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र एवं एएमडीबीएस मेंटेनेंस यूनिट का लोकार्पण किया।
महाप्रबंधक को बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर तक कारखाने द्वारा कुल 648 कोचों का पीओएच किया गया है। निर्धारित लक्ष्य से अधिक प्रतिमाह 79 कोचों का पीओएच कर कारखाना बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
इसके बाद महाप्रबंधक राजगीर स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्ता व समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव तैयारियों की समीक्षा, मंत्री ने तकनीकी नवाचार पर दिया बल
यह भी पढ़ें- Bihar SI Exam: 18-21 जनवरी को 10 केंद्रों पर होगी परीक्षा, डीएम-एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग
यह भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित RDDE विरेंद्र नारायण के खिलाफ होगी जांच, तीन महीने में होगी कार्रवाई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।