Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में नोट जलाने वाले इंजीनियर की बढ़ेंगी मुश्किलें, EOU कर रही पास किए हुए टेंडरों की जांच

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 08:25 PM (IST)

    लाखों रुपये के नोट जलाने वाले इंजीनियर विनोद कुमार राय की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईओयू उनके सरकारी कामकाज की जांच कर रही है और ग्रामीण कार्य विभाग से उनके कामकाज की जानकारी मांगी है। शक है कि मोटी रकम विभागीय हेर-फेर से आई है। इंजीनियर के आवास से जले दस्तावेज मिले हैं जिससे भ्रष्ट उपयोग की आशंका है।

    Hero Image
    नोट जलाने वाले इंजीनियर से ईओयू कर रही पूछताछ। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। लाखों रुपये के नोट जलाने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय की मुश्किलें अभी और बढ़ने वाली हैं। इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने अब उनके सरकारी कामकाज की पड़ताल शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर ईओयू ने ग्रामीण कार्य विभाग से मधुबनी और सीतामढ़ी में तैनात इंजीनियर विनोद कुमार राय के कामकाज की पूरी जानकारी मांगी है।

    इंजीनियर के द्वारा हाल में स्वीकृत किए गए टेंडरों की सूचना भी मांगी गई है। इसके अलावा इंजीनियर के नियंत्रणाधीन आने वाले कार्य का विवरण मांगा गया है।

    दरअसल, ईओयू को सूचना मिली थी कि इंजीनियर के पास मोटी रकम है, जो वह सीतामढ़ी से लेकर पटना ला रहे हैं। ऐसे में ईओयू को शक है कि यह मोटी रकम कहीं विभागीय कामकाज में हेर-फेर या किसी टेंडर को प्रभावित करके तो नहीं वसूली गई।

    इसी बिंदु की जांच के लिए इंजीनियर के द्वारा हाल के महीनों में निष्पादित किए गए काम और टेंडरों की जानकारी मांगी गई है। इंजीनियर के आवास से भी ईओयू को जले हुए विभागीय दस्तावेज मिले थे, इससे भी उनके द्वारा पद का भ्रष्ट उपयोग करने की आशंका गहरी हुई है।

    दूसरे दिन भी जेल में हुई इंजीनियर से पूछताछ 

    बेउर जेल में लगातार दूसरे ईओयू की टीम ने अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय से पूछताछ की। स्वास्थ्य कारणों से ईओयू को इंजीनियर से जेल में ही तीन दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति मिली है। ईओयू की टीम इंजीनियर के पास से मिली चल-अचल संपत्ति के बारे में सवाल-जवाब कर रही है।

    सीतामढ़ी और मधुबनी से लौटी ईओयू की टीम के निरीक्षण में जो बातें निकलकर आई हैं, उनका सत्यापन भी इंजीनियर से किया जा रहा है।