Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatuha Vidhan Sabha Chunav Result: फतुहा में राजद ने मारी बाजी, रूपा कुमारी को को मिली शिकस्त

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 12:41 PM (IST)

    Fatuha Vidhan Sabha Chunav Result: फतुहा विधानसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राष्‍ट्रीय जनता दल के बीच रोमांचक टक्‍कर देखने को मिली। पूरे राउंड की गिनती होने के बाद लोजपा की रूपा कुमारी को 7992 वोटों से हार का सामना करना। राजद के डॉ रामानंद यादव ने जीत दर्ज की।  

    Hero Image

    Fatuha Vidhan Sabha Chunav Result: NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर

    डिजिटल डेस्क, पटना (फतुहा)।  फतुहा विधानसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राष्‍ट्रीय जनता दल के बीच रोमांचक टक्‍कर देखने को मिली। पूरे राउंड की गिनती होने के बाद लोजपा की रूपा कुमारी को 7992 वोटों से हार का सामना करना। राजद के डॉ रामानंद यादव ने जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव रिजल्ट

    • रूपा कुमारी- 82566
    • डॉ. रामानंद यादव- 90558

    फतुहा सीट पर बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और आरजेडी, कांग्रेस गठबंधन से कड़ा मुकाबला था। चुनावी इतिहास को देखें तो यहां समाजवादी दलों का दबदबा रहा है। फतुआ विधानसभा सीट बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक है। ये जिला पटना में आता है। ये पाटलीपुत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली कॉनस्टुएंसी है।

    1957 में हुए यहां पहले चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के शिव माधो प्रसाद विधायक बने थे। इसके बाद साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के रामानंद यादव बीजेपी के सत्येंद्र कुमार को हराया था। वे इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं। बता दें कि फतुहा में आरजेडी सबसे ज्यादा बार कुल 5और जेडीयू 3 बार चुनाव जीत चुकी है। 

    वहीं, इस बार यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से लोकजनशक्ति पार्टी राम विलसप पासवान की रूपा कुमारी और आरजेडी के डॉ रामनन्द यादव मैदान में है। इन दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने की उम्मीदें हैं।

    यह भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha Chunav Result: सीमांचल का शहंशाह कौन? ओवैसी का चलेगा जादू या फिर तेजस्वी-राहुल मारेंगे बाजी

    यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, 12 प्रमुख मार्गों पर विशेष जांच अभियान