Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के फुलवारी शरीफ में बाइक सवार युवकों पर फायरिंग, एक शख्स को लगी गोली; लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:00 AM (IST)

    शनिवार की शाम फुलवारी शरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों पर गोलीबारी हुई जिसमें एक युवक घायल हो गया। घटना के विरोध में लोगों ने शिवाला-नौबतपुर मार्ग को जाम कर दिया। उनका आरोप था कि इलाके में नशे का कारोबार चल रहा है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी और नशे के कारोबार को बंद करने की मांग की।

    Hero Image
    मोटर साइकिल सवार युवकों पर गोली बारी,एक घायल,लोगों ने सड़क जाम किया आगजनी (File Photo)

    संवाद सूत्र, फुलवारी। शरीफजानीपुर थाना के पसही में शनिवार की देर शाम मोटर साइकिल सवार दो युवकों पर गोली बारी कर दी गई। जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया।

    इस घटना के बाद अफरार तफरी मच गई और किसी प्रकार युवक जान बचा कर भागे। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के विरोध में लोगों ने शिवाला-नौबतपुर मार्ग को जाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों का कहना था कि जानीपुर थाना क्षेत्र के बोधगांवा पसही,फरीदपुर में नशा का कारोबार के कारण पिछले तीन दिनों से विवाद चल रहा है। मगर पुलिस ने नशा के धंधे बाजों के खिलाफ कोई करवाई नहीं किया और ना ही इससे बंद कराने का प्रयास किया।

    ढाई घंटे बाद हटा सड़क से जाम

    वहीं लोग इस घटना को अंजाम देने का आरोप एक व्यक्ति पर लगा उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत किया और करीब ढाई घंटे के बाद सड़क जाम हटावाया।

    घटना के बारे में बताया जाता है कि बोधगांवा निवासी सन्नी कुमार अपने दोस्त प्रमोद के साथ मोटर साइकिल से शनिवार की देर शाम पसही बाजार से घर आ रहा था तभी पसही बाजार में दोनों पर अचानक से गोली चलने लगी।

    गोली सन्नी को निशाना बना कर चलाई गई थी मगर प्रमोद जो मोटर साइकिल के पीछे बैठा था। उससे लग गई।

    प्रमोद के जांच में गोली लगी और सन्नी उससे किसी प्रकार लेकर बोधगांवा भाग कर पहुंचा जहां से उससे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, इस घटना के बाद लोगों ने शिवाला नौबतपुर मार्ग को जाम कर आगजनी करने लगे।

    तीन दिनों से चल रहा था विवाद

    जाम और आगजनी करने वालों कहना था कि जानीपुर थाना क्षेत्र के बोधगांवा से लेकर फरिदपुर तक नशे का धंधा जोरों से होता है। इस कारण पिछले तीन दिनों से विवाद चल रहा था। वहीं सन्नी का भी एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था।

    लोगों का कहना था कि गोली बारी करने वालों को गिरफ्तार किया जाये और नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ करवाई करते हुए इस धंधे में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाये।

    लोगों का कहना था कि बोधगांवा से लेकर फरीदपुर तक ब्राउन शुगर,स्मैक,हिरोईन,गांजा और शराब की बिक्री खुलेआम होती है।

    जाम और आगजनी की खबर पा कर तीन थाना पुलिस एवं डीएसपी फुलवारी शरीफ टू मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार लोगों को समझा कर जाम हटवाया। लोगों ने करीब दाई घंटे तक सड़क जाम कर आगजनी करते रहे।