Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज करने के निर्देश, 16 कोषांगों का गठन
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। निर्वाचन विभाग ने 16 कोषांगों का गठन किया है जो विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं। जिला स्तर पर भी समकक्ष कोषांग बनाए गए हैं। गुंजियाल ने अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने और प्रशिक्षण पर ध्यान देने का निर्देश दिया।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा आम चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। निर्वाचन विभाग कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिए निर्वाचन विभाग ने 16 विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है।
इनमें निर्वाचन सूची कोषांग, निर्वाचन संचालन कोषांग, प्रेषक कोषांग, मीडिया कोषांग एवं स्वीप कोषांग सम्मिलित हैं। ये कोषांग विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, जिला स्तर पर भी समकक्ष कोषांगों का गठन किया गया है ताकि तैयारियां सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।
सीईओ गुंजियाल ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कोषांगों से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें। योजनाबद्ध रणनीति के साथ कार्य करें।
उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्य समय से पूर्ण कराएं। फील्ड स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाए। तकनीकी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी तैयारियों को सुव्यवस्थित ढंग से पूरा कराने की ओर नोडल अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित पांडेय, प्रशांत सी एच, माधव कुमार सिंह सहित निर्वाचन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।