Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने मोदी सरकार के बिल का किया समर्थन, कहा- जेल में बैठकर सत्ता नहीं चला सकते

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:16 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन विधेयक पेश किए हैं जिनके अनुसार अगर किसी मंत्री CM या PM को पांच साल या उससे अधिक की जेल की सजा वाले अपराध के लिए 30 दिनों तक हिरासत में रखा जाता है तो उन्हें पद छोड़ना होगा। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इस बिल का समर्थन किया है।

    Hero Image
    प्रशांत किशोर ने मोदी सरकार के बिल का किया समर्थन

    डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में तीन विधेयक पेश किया, इसमें प्रस्ताव है कि यदि किसी मौजूदा मंत्री, मुख्यमंत्री या यहां तक कि प्रधानमंत्री को पांच साल या उससे अधिक की जेल की सजा वाले अपराध के लिए लगातार 30 दिनों तक गिरफ्तार या हिरासत में रखा जाता है तो उन्हें एक महीने के भीतर अपना पद गंवाना पड़ सकता है। इस बिल का जहां विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं, वहीं जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इस बिल का समर्थन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, "यह बिल इसलिए लाया जा रहा है कि जब संविधान बना होगा, तब जिन्होंने हमारा संविधान बनाया था उन्हें शायद इस बारे में पता ही नहीं होगा कि सत्ता में बैठे लोग इतने भ्रष्ट हो जाएंगे कि उन्हें जेल जाना पड़ेगा... जहां तक मैं समझता हूं कि यह बिलकुल ठीक है कि अगर आप पर कोई आरोप लग रहा है और आप जेल जा रहे हैं तो आप जेल में बैठकर सत्ता नहीं चला सकते हैं..."