Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Train: जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 15 सितंबर से शुरू, 17 से होगा नियमित परिचालन

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:51 AM (IST)

    पटना से जोगबनी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होने वाली है। यह ट्रेन 17 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी। आठ बोगियों वाली यह ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी और सप्ताह में पांच दिन चलेगी। दानापुर से 1710 बजे और जोगबनी से 0325 बजे रवाना होगी।

    Hero Image
    जोगबनी-दानापुर वंदे भारत का 17 से होगा नियमित परिचालन

    जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की सुविधा के लिए जोगबनी और दानापुर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो रहा है।

    आठ बोगी के साथ शुरू होने वाली यह ट्रेन फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, बनमनखी, दौरम मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, सलौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर से होकर चलेगी।

    15 सितंबर को फारबिसगंज-दानापुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल के रूप में फारबिसगंज से 15:30 बजे रवाना होकर 23:40 बजे दानापुर पहुंचेगी। नियमित परिचालन 17 सितंबर से दानापुर से और 18 सितंबर से जोगबनी से शुरू होगा, जो सप्ताह में पांच दिन (मंगलवार व बुधवार को छोड़कर) चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दानापुर से 17:10 बजे और जोगबनी से 03:25 बजे रवाना होने वाली यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी।