Lalan Singh: 'ये विपक्ष का धंधा; हमारा नहीं', मोकामा फायरिंग मामले से नाम जोड़े जाने पर भड़के ललन सिंह
मोकामा फायरिंग को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पटना आए हुए थे। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने कहा कि आप का नाम मोकामा फायरिंग से जोड़ा जा रहा है तब वह भड़क गए। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। ललन सिंह ने दिल्ली चुनाव को लेकर केजरीवाल पर भी तंज कसा।

डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पटना आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने बिहार के कई मुद्दों पर बातचीत की। मीडिया कर्मियों ने जब उनका नाम मोकामा फायरिंग से जोड़ा तो केंद्रीय मंत्री भड़क गए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह काम विपक्ष का है। नीतीश कुमार को भारत रत्न और मुख्यमंत्री के थके होने को लेकर पूछे गए सवाल पर ललन सिंह ने पलटवार किया।
मोकामा में पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू के समर्थकों के बीच फायरिंग की घटना पर बिहार में सियासी उबाल है। विपक्षी जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार को घेरने में लगे हैं तो एनडीए के नेता सरकार के बचाव में उतर आए हैं।
ये विपक्ष का काम
मोकामा फायरिंग मामले में तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा था कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। वहीं गोलीकांड से ललन सिंह का भी विपक्ष नाम जोड़ रहा है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री भड़क गए और कहा कि ये विपक्ष का धंधा है। ये काम वही करते हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपना काम करते रहें, नीतीश कुमार थके नहीं है। नीतीश जी काम करने वाले हैं और ये लोग बात बनाने वाले हैं। नीतीश जी आज भी जिलों-जिलों का दौरा कर रहे हैं।
ललन सिंह ने कहा कि नीतीश जी काम करने वाले हैं और ये लोग बात बनाने वाले हैं। ये लोग बात बनाते रहें।
तेजस्वी ने कही थी यह बात
तेजस्वी यादव ने मोकामा शूटआउट पर कहा था कि अपराध इस सरकार में आदत सी बन गई है। सीएम ने घटना पर चुप्पी साध ली है और अपराधी इंटरव्यू दे रहे हैं। नीतीश कुमार ने अपनी कलम से दो-दो अपराधियों को जेल से बाहर निकाला और उन दोनों के घर भी जाते हैं।
अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज
वहीं ललन सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर भी हमला किया और कहा कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी का खाता बंद होने वाला है। केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों का वोट लेते रहे। पूर्वांचल के लोगों के रहने वाले कॉलोनी की हालत देख लीजिए, कोई काम नहीं किये। वो लोग सिर्फ बात बनाते हैं और माल कमाते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।