Patna: बाइक शोरूम में लगी भीषण आग में एक युवक और दो कुत्ते की दर्दनाक मौत, कड़ी मशक्कत के बाद पाया जा सका काबू
बिहार में पटना के खुसरूपुर थाने के पास मां काली ऑटोमोबाइल्स में बुधवार रात करीब दो बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। कुछ देर में आग की लपटें तेज हो गई। शो रूम के अंदर सो रहे एक कर्मचारी की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। शो रूम में मौजूद दो पालतू कुत्ते की भी जलकर मौत हो गई।

संवाद सूत्र, खुसरूपुर: बिहार में पटना के खुसरूपुर थाने के पास मां काली ऑटोमोबाइल्स में बुधवार रात करीब दो बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। कुछ देर में आग की लपटें तेज हो गई। शो रूम के अंदर सो रहे एक कर्मचारी की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। शो रूम में मौजूद दो पालतू कुत्ते की भी जलकर मौत हो गई।
दो कर्मचारियों ने बचाई अपनी जान
शोरूम में सो रहे अन्य दो कर्मचारी किसी तरह निकल अपनी जान बचाने में सफल रहे। मरने वाले कर्मी की पहचान फतुहा थाना के नोहटा निवासी अजय यादव उर्फ चंदू के पुत्र रौशन कुमार (25 वर्ष ) के रूप में हुई। आग लगने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग रात में घटनास्थल पर जुट गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी।
दर्जनभर बाइक जलकर राख
मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन विभाग को इस संबंध में सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पांच दमकल गाड़ियां ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से शो रूम में रखी दर्जनभर बाइक जलकर राख हो गई। शो रूम में आग से बचाव के लिए कोई उपाय नहीं किया गया था।
शोरूम के पास नहीं है अग्निशमन का क्लीयरेंस
जानकारी के मुताबिक, अग्निशमन का क्लीयरेंस भी शो रूम को प्राप्त नहीं था। प्रखंड क्षेत्र में कई औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं, जहां सुरक्षा का प्रबंध नहीं है। घटना के बाद से शोरूम बंद कर सभी लोग गायब हैं, जिससे क्षति का आकलन नहीं किया जा सका।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
थानाध्यक्ष चंद्रभानु ने बताया कि कर्मी के स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। अब तक शोरूम के मालिक की ओर से भी कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।