Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम लोगों को कॉम्पिटिशन नहीं मिल रहा...', मैथिली का दिखा चुलबुला अंदाज; तेजस्वी पर कसा तंज

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 08:03 PM (IST)

    बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जदयू नेता मैथिली ठाकुर ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें कोई प्रतिस्पर्धा न ...और पढ़ें

    Hero Image

    मैथिली ठाकुर और तेजस्वी यादव। PTI

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा के शीत सत्र में तेजस्वी यादव की गैर-मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सत्ता पक्ष के नेता इस बात को लेकर लगातार तेजस्वी पर निशाना भी साध रहे हैं। इस बीच, शिवहर विधानसभा सीट से बीजेपी की सबसे उम्र की विधायक मैथिली ठाकुर ने तेजस्वी पर तंज कसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के सदन में मौजूद न होने पर कहा, "उनको होना चाहिए था... हम लोगों को कॉम्पिटिशन नहीं मिल रहा है। ऐसा लग रहा था सामने से कोई ऐसी बात हो जो हमें लगे कि ये ठोस बात है, ताकि हमारे नेता उसका जवाब दे। मेरा आज पहला वाद विवाद वाला दिन था जो मैंने खुद देखा मैं सब ध्यान से सुन रही थी ऐसा लगा बहुत मेहनत करनी की जरूरत है.."

    वहीं, बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने पर JDU विधायक श्याम रजक ने कहा- नेता प्रतिपक्ष न कभी गंभीर थे, न हैं और न ही रहेंगे। उनका काम जनता के हित में नहीं, परिवार के हित में है। परिवार के लिए जितना करना था कर चुके, अब ‘एस और आराम’ में घूम रहे हैं।

    राजद ने पूछा, रुपये का लुढ़कना कब बंद होगा मोदीजी

    दूसरी ओर, राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, सृजन स्वराज एवं गणेश यादव ने भारतीय करेंसी (रुपया) में लगातार हो रही गिरावट को अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक संकेत बताया है। चिंता जताई है कि कहीं रुपया एशिया की टॉप टेन करेंसी से बाहर न हो जाए। मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रितत्व-काल में 2014 में एक डॉलर का मूल्य 54 रुपये के बराबर हो गया था। तब भाजपा कहती थी कि देश की करेंसी के गिरने का मतलब प्रधानमंत्री का पतन है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बताएं कि रुपया इतना क्यों लुढ़क रहा है?

    स्नातक-शिक्षक सीट की मतदाता-सूची तैयार कराने में सहयोग की अपील

    राजद के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से शिक्षक व स्नातक कोटे वाली विधान परिषद की सीटों के लिए मतदाता-सूची तैयार करने में सहयोग की अपील की है।

    उन्होंने दावा कि राजद के आग्रह पर मतदाता-सूची में नाम जुड़वाने की तिथि 10 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में पात्र लोगों के नाम मतदाता-सूची में दर्ज कराने में पार्टी-जन सक्रिय भूमिका निभाएं। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि विधान परिषद का चुनाव बैलेट पेपर से होगा और इसमें राजद को अपनी सफलता की पूरी आशा है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Assembly: 'मेरा नाम बुलडोजर नहीं है..ये कोर्ट के आदेश पर हो रहा', बिहार के डिप्टी CM ने माफिया को फिर चेताया

    यह भी पढ़ें- 'माफिया और भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शा जाएगा, कानून सबके लिए बराबर'; विधानसभा में सम्राट के सख्त तेवर