Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'CM Nitish Kumar की नजर में आने और मंत्री बनने...' विधायकों की खरीद-फरोख्त पर MLA नागमणि का बड़ा बयान

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 09:31 PM (IST)

    Bihar Politics पूर्व केंद्रीय मंत्री और शोषित इंकलाब पार्टी के अध्यक्ष नागमणि ने कहा है कि विधायकों की खरीद-बिक्री प्रकरण में उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुधांशु शेखर मुख्यमंत्री की नजर में आने के लिए और मंत्री बनने के लिए मेरा नाम जबरदस्ती इसमें डाल रहे हैं। जरूरत पड़ी तो वे मुकदमा भी करेंगे।

    Hero Image
    विधायकों की खरीद-फरोख्त पर MLA नागमणि ने कही ये बड़ी बात। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और शोषित इंकलाब पार्टी के अध्यक्ष नागमणि ने कहा है कि विधायकों की खरीद-बिक्री प्रकरण में उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। नागमणि रविवार को पटना में प्रेस प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के पता चला की विधायकों की खरीद- बिक्री में मेरा नाम आया है, जो बिलकुल तथ्य से परे है। मैं दिल्ली में था, आठ दिन से तबीयत खराब थी। 11 फरवरी को एक व्यक्ति ने फोन किया की हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर का मोबाइल नंबर दें। मैंने नंबर दे दिया।

    सैकड़ों फोन आते हैं... 

    नागमणि ने कहा कहा कि ऐसे सैकड़ों फोन मेरे पास आते हैं। जिसने मुझे फोन किया मुझे उसका नाम भी याद नहीं। उन्होंने कहा, मेरा राजनीतिक करियर धूमिल करने की कोशिश हो रही है। जनता के आशीर्वाद से देश के चारों सदन का सदस्य बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

    मुख्यमंत्री की नजर में आने के लिए...

    नागमणि ने आगे कहा कि भारत का सामाजिक, न्याय, अधिकारिता मंत्री और बिहार का कृषि मंत्री बनने का भी सौभाग्य भी मुझे मिल चुका है। मुझ पर आज तक कोई मुकदमा नहीं हुआ है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि सुधांशु शेखर मुख्यमंत्री की नजर में आने के लिए और मंत्री बनने के लिए मेरा नाम जबरदस्ती इसमें डाल रहे हैं। जरूरत पड़ी तो वे मुकदमा भी करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'Lalu परिवार का काला चिट्ठा रखने वालों...' Tejashwi के चाणक्य संजय यादव पर क्यों भड़क गए सुशील मोदी

    Bihar Cabinet Expansion: JDU कोटे के मंत्रियों का बदल जाएगा विभाग! किस महारथी को मिलेगा कौन सा विभाग? जान लें पूरी बात