Bihar News: दुकान से मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया युवक, गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ
बाढ़ में स्टेशन रोड स्थित जय मां काली कॉम्प्लेक्स की एक मोबाइल दुकान में चोरी करते हुए एक युवक रंगे हाथों पकड़ा गया। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस घटना में शुभम राज नामक युवक को मोबाइल चुराते हुए देखा जा सकता है। दुकानदार ने बताया कि वह पहले भी दो बार चोरी कर चुका है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

संवाद सहयोगी, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित जय मां काली कॉम्प्लेक्स में एक मोबाइल दुकान से चोरी करते हुए एक युवक को दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चोर की करतूत साफ-साफ कैद हुई है। पकड़ा गया युवक लखीसराय का रहने वाला है और उसका नाम शुभम राज बताया गया है।
यह घटना स्टेशन रोड स्थित जय मां काली कॉम्प्लेक्स की एक मोबाइल दुकान में हुई। दुकानदार के अनुसार, आरोपी शुभम राज दुकान पर आया और मौका देखकर काउंटर पर रखा एक महंगा मोबाइल बड़ी चालाकी से उठाकर अपनी जेब में रख लिया।
दुकानदार को जैसे ही शक हुआ, उसने तुरंत युवक को रोका और पूछताछ की। पहले तो युवक ने चोरी से इनकार किया।दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई।
फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक ने ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया और नजर बचाकर मोबाइल चोरी किया। यह फुटेज अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। दुकानदार ने बताया कि यह युवक पहले भी दो बार इसी दुकान से मोबाइल चोरी कर चुका है।
पुलिस को सौंपा गया आरोपी
रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद दुकानदार ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शुभम राज को हिरासत में लिया। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद, कॉम्प्लेक्स के अन्य दुकानदारों में भी सतर्कता बढ़ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।