Bihar Land Acquisition: बिहार में 466 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, औद्योगिक विकास करेगी नीतीश सरकार
बिहार सरकार ने मुंगेर के औद्योगिक विकास के लिए 466.49 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। इस परियोजना के लिए 124.62 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस विस्तार से मुंगेर में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे जिससे Patna News की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की भांति अब मुंगेर का भी औद्योगिक विकास होगा। सरकार ने मुंगेर के औद्योगिक विकास और औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए 466.49 एकड़ जमीन अधिग्रहण का निर्णय लिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि मुंगेर के औद्योगिक क्षेत्र विस्तार के लिए काफी जमीन का अधिग्रहण होगा। जिसके लिए 124.62 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।
फैसले के तहत मुंगेर जिले के अंचल असरगंज में 24.99 एकड़, मौजा धुरिया अराजी में 81.18 एकड़, मौजा बेरांई 190.09 एकड़, मौजा खरभतुआ में 6.01 एकड़, मौजा जोरारी में 18.66 एकड़, और मौजा बदरखा में 30.39 एकड़ अर्थात समेकित रूप से 466.49 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। नए औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार से मुंगेर जिला में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।