Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: राजधानी में बड़ा कांड, घर में औरतों को बंधक बनाकर लूट; 30 लाख के जेवरात लेकर डकैत हुए फरार

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 05:33 PM (IST)

    Bihar News पटना के मेहंदीगंज थानाक्षेत्र के नवनीत नगर में मंगलवार की शाम को हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में घुसकर 30 लाख की डकैती को अंजाम दिया। अपराधियों ने घर के सदस्यों को पिस्तौल और चाकू की नोक पर बंधक बनाया और घर में रखे डेढ़ लाख रुपये भी लूट लिए। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।

    Hero Image
    नवनीत नगर में स्वजनों को बंधक बना सरेशाम 30 लाख का डाका

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। मेहंदीगंज थानाक्षेत्र के नवनीत नगर स्थित एक घर मंगलवार की शाम में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने स्वजनों को पिस्तौल व चाकू की नोक पर बंधक बना 30 लाख की डकैती कर फरार हो गए।

    हथियारबंद अपराधियों ने घर में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये भी लूट लिए। पीड़ित स्वजन की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन की। 

    शाम को हुई वारदात

    पीड़ित गृह स्वामिनी सविता देवी और बहू पिंकी देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम 6:20 बजे मुंह ढके आधा दर्जन अपराधी मुख्य दरवाजा खटखटाया। गृहस्वामनी ने जैसे ही दरवाजा खोला, डैकैतों ने घर के अंदर घुसकर सास और बहू को बंधक बना लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद, डैकतों ने बच्चियों प्रियांशी और देवयांशी के गले पर पिस्तौल और चाकू सटाकर जेवरात व रुपये के संबंध में पूछा। गृहस्वामिनी के अनुसार, घर के बाहर एक अपराधी पिस्तौल लेकर खड़ा था।

    घर में घुसे अपराधी भूतल के तीन, प्रथम व द्वितीय फ्लोर के एक-एक कमरे में रखे आलमीराें को तोड़कर लगभग 30 लाख के जेवरात, डेढ़ लाख रुपये कैश व चार मोबाइल फोन लूट लिए।

    बच्चों को जान से मरने की देते रहे धमकी

    पीड़ितों ने बताया कि लूटपाट के दौरान हथियारबंद अपराधी बच्चों को जान से मारने की धमकी देते रहे। अपराधियों ने घर में रखे डीवीआर और क्लोज सर्किट कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

    बुधवार की दोपहर दो बजे घटनास्थल पहुंचे डीएसपी-2 डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि गृहस्वामिनी द्वारा डेढ़ लाख रुपये व सोने-चांदी के जेवरात लूटने की प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे क्लोज सर्किट कैमरे को खंगालने में जुटी है।

    गृहस्वामिनी ने बताया कि डकैती के 18 घंटे बाद भी घटनास्थल पर श्वान दस्ता व एफएसएल की टीम अभी तक नहीं पहुंची है। डकैती की घटना से नागरिकों में गहरा आक्रोश है।

    निजी विद्यालय की चारदीवारी तोड़कर चोरी

    उधर, गोपालगंज में भी भीषण चोरी की वारदात हुई है। उचकागांव थाना क्षेत्र के सांखे बाजार स्थित निजी विद्यालय ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल की चहारदीवारी तोड़कर चोरों ने स्टेबलाइजर, तार और बल्ब की चोरी कर ली।

    घटना 10 दिसंबर की रात की है। मामले में विद्यालय के प्रबंधक आलोक कुमार सिंह के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें-

    ट्रेन में हजारों यात्री कर रहे थे 'खेल', अचानक पहुंच गई रेलवे की टीम; फिर अगले 16 घंटों तक...

    इस जिले में पीएम सम्मान निधि योजना के 75 प्रतिशत आवेदन रिजेक्ट, सख्त हुआ कृषि विभाग