भोजपुर में विकास की गंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 432 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरा में 754 करोड़ रुपये की 432 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 455 करोड़ रुपये की योजनाएं भी शामिल हैं। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और लाभुकों से बातचीत की।

जागरण संवाददाता, पटना। आरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 432 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें लगभग 754 करोड़ रुपये की लागत आई है। इन योजनाओं में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं के लिए 455 करोड़ रुपये और अन्य योजनाओं के लिए 299 करोड़ रुपये की राशि शामिल है।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, काबीना मंत्री विजय चौधरी, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पटना के कमिश्नर और डीएम तनय सुल्तानिया समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने जगदीशपुर के प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगाए गए 10 स्टालों का निरीक्षण किया, जिनमें जीविका, समाज कल्याण, ऊर्जा, उपभोक्ता संरक्षण, कृषि, डीआरडीओ, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, गृह, आपदा और पंचायती राज विभाग शामिल थे। इस दौरान उन्होंने लाभुकों से बातचीत की और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने बिहिया और जगदीशपुर में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं और रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।