Bihar Roads: बिहार में बनेगी नई फोर लेन सड़क, 1433 करोड़ की लागत से छह योजनाएं बदलेंगी तस्वीर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीदारगंज में 1065 करोड़ की लागत से बनने वाले फोरलेन सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इससे यातायात सुगम होगा। पटना में 1433 करोड़ की अन्य विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया। बाढ़ में श्मशान घाट बख्तियारपुर-बाढ़-मोकामा पथ का चौड़ीकरण घोबा नदी पर पुल और उमानाथ मंदिर में सौंदर्यीकरण कार्य का भी शिलान्यास हुआ। सीएम ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार की दोपहर दीदारगंज में आयोजित कार्यक्रम में राज्य पथ संख्या 106 से जुड़े पुराने दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर और करजान पथ को फोर लेन में विकसित करने की योजना का शिलान्यास किया।
इस सड़क का निर्माण 1065 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीदारगंज से करजान तक फोरलेन पथ के चौड़ीकरण हो जाने से यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी। बख्तियारपुर में एलिवेटेड और बाईपास तथा फतुहा में फ्लाईओवर बनने से लोगों का आवागमन सरल हो जाएगा। इस पुराने एनएच की उपयोगिता बढ़ जाएगी।
शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने हाइवे पर चढ़ कर गंगा में बढ़े जलस्तर को देखा। मुख्यमंत्री ने पटना जिला अंतर्गत 1433 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से छह विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीदारगंज-फतुहा बख्तियारपुर-करजान पथ के बाईपास का स्थल निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। दीदारगंज कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ के लिए निकल गए।
उन्होंने नौ करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बाढ़ के उमानाथ मंदिर परिसर के समीप श्मशान घाट के विकास और विद्युत शवदाह गृह के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 249 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से बख्तियारपुर-बाढ़-मोकामा पथ के 45.70 किमी का अथमलगोला से मोकामा बाटा चौक तक पथ का चौड़ीकरण कार्य शामिल है।
उन्होंने 11 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से बख्तियारपुर में हिदायतपुर एवं मंझौली के बीच घोबा नदी पर पुल के निर्माण कार्य, 67 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से बाढ़ के उमानाथ मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण एवं नागरिक सुविधाओं के विकास कार्यों तथा 29 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से बाढ़ वाटर ड्रेनेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट भी गये और वहां कराये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
सीएम ने श्री राधे कृष्ण मंदिर व उमानाथ मंदिर में की पूजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बख्तियारपुर के श्री राधे कृष्ण मंदिर एवं बाढ़ के उमानाथ मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना किया। उन्होंने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए कामना किया।
मुख्यमंत्री ने 1389.79 लाख रुपये की लागत से पटना के बाढ़ स्थित उमानाथ मंदिर परिसर में पर्यटकीय सुविधा हेतु विकास कार्य, 9.05 करोड़ की लागत से बाढ़ स्थित सतीस्थान के पास एक सेट विद्युत व दो सेट लकड़ी एवं शवदाह गृह निर्माण कार्य, 53.13 करोड़ की लागत से बाढ़ में नदी तट विकास (रिवर फ्रंट डेवलप्मेंट) उमानाथ मंदिर का कार्य, 29.65 करोड़ की लागत से स्टार्म व ड्रेनेज योजना कार्य तथा 11.92 करोड़ की लागत से बख्तियारपुर प्रखण्ड स्थित हिदायतपुर एवं मंझोली के बीच धोबा नदी पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुदकलकुट्टी, पटना प्रमंडल के आयुक्त डा. चन्द्रशेखर सिंह, निगम आयुक्त अनिमेष परासर, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा, एसडीओ सत्यम सहाय समेत अन्य अधिकारी थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।