Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल के अभिभाषण पर नीतीश ने पेश किया विकास का ब्लूप्रिंट; शिक्षा-स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण पर जोर

    By SUNIL RAAJEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 04 Dec 2025 01:41 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए अपनी सरकार के दो दशक के विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्हों ...और पढ़ें

    Hero Image

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। ANI

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में अपनी सरकार के दो दशक लंबे विकास अभियान का विस्तृत लेखा-जोखा पेश किया।

    उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2005 से लगातार बिहार के विकास के लिए कार्य कर रहा हूं और आगे भी हमारा एकमात्र उद्देश्य बिहार को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भारी बहुमत देकर एनडीए सरकार पर विश्वास जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण तथा सर्वधर्म सद्भाव से जुड़े कार्यों को विशेष रूप से रेखांकित किया।

    उन्होंने बताया कि स्कूलों में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से लेकर छात्राओं की उच्च शिक्षा में वृद्धि तक कई निर्णायक कदम उठाए गए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, अस्पतालों में सुविधाओं को बढ़ाने और गांव-गांव तक चिकित्सा पहुंचाने को सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के बिना बिहार का विकास संभव नहीं। इसी लक्ष्य के तहत महिलाओं को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की योजना लागू की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि सकारात्मक परिणाम दिखा, तो राशि को बढ़ाकर दो लाख रुपये तक किया जाएगा।

    सभा में नीतीश कुमार ने कब्रिस्तान और मंदिरों की घेराबंदी के लिए किए गए कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह काम केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए भी आवश्यक था।

    मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं आने वाले वर्षों में बिहार को विकास के नए आयाम देंगी। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्य के विकास में सहयोग करें।

    यह भी पढ़ें- 'गड़बड़ किए तो छोड़ दिए, अब कभी नहीं जाएंगे...' CM नीतीश कुमार का RJD पर हमला; पीएम मोदी की तारीफ

    यह भी पढ़ें- नीतीश ने अभिभाषण पर दिया जवाब, विपक्ष को बोलने का मौका न मिला तो वाकआउट; संशोधन प्रस्ताव गिरा, धन्यवाद प्रस्ताव पास