बिहार में नहीं हुई पाकिस्तानी आतंकियों की एंट्री, ADG बोले- नेपाल से ही चले गए मलेशिया
बिहार पुलिस मुख्यालय ने नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकियों के बिहार में घुसने की बात का खंडन किया है। पुलिस के अनुसार तीनों संदिग्ध नेपाल से ही मलेशिया चले गए थे और उनके भारत में प्रवेश का कोई प्रमाण नहीं है। पुलिस ने बताया कि ये मामला 15 अगस्त से पहले का है जिसके बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस मुख्यालय ने नेपाल के रास्ते बिहार में पाकिस्तान के तीन आतंकियों के घुसने की बात से इनकार किया है।
पुलिस मुख्यालय का कहना है कि जिन तीन संदिग्ध आतंकियों हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान की बात कही जा रही है, वह नेपाल से ही मलेशिया चले गए हैं। भारत में उनके प्रवेश करने का कोई साक्ष्य नहीं है।
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) पंकज दाराद ने शुक्रवार को बताया कि कुछ आतंकियों के नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने की आशंका व्यक्त की गई थी। उनके नाम के साथ पासपोर्ट की जानकारी भी साझा की गई थी, मगर यह प्रकरण 15 अगस्त के पहले का है।
उस समय भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ बिहार पुलिस की विशेष शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के साथ जिला पुलिस को अलर्ट किया गया था।
अलर्ट के दौरान गंभीरतापूवर्क भारत-नेपाल सीमा के साथ सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ाते हुए सख्ती से चेकिंग की गई।
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की पुष्टि नहीं
एडीजी ने बताया कि तीनों संदिग्धों के पासपोर्ट की जानकारी के आधार पर जब जांच की गई तो यह पता चला कि इन तीन नाम के लोग दुबई से नेपाल आए थे, मगर इनके जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की पुष्टि नहीं हो पाई।
जानकारी मिली कि यह नेपाल से ही मलेशिया चले गए। इन तीनों के भारत में प्रवेश की कोई भी जानकारी या साक्ष्य नहीं है।
मालूम हो कि बीते दिनों खुफिया रिपोर्ट के आधार पर नेपाल के रास्ते भारत में पाकिस्तान के रावलपिंडी के हसनैन अली, उमरकोट के आदिल हुसैन और बहावलपुर के मोहम्मद उस्मान के घुसने की आशंका जताई गई थी।
इनके जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की आशंका जताई गई थी। गुरुवार को मोतिहारी पुलिस की ओर से इन तीन संदिग्धों की सूचना देने पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।