Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में 3 जगहों पर लगेंगे न्यूक्लियर पॉवर प्लांट, केंद्र सरकार ने शुरू की तैयारी 

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 09:15 AM (IST)

    बिहार में तीन नए परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Nuclear Power Plant) स्थापित करने की तैयारी केंद्र सरकार ने शुरू कर दी है। सीवान, बांका और रजौली में NPCIL-NTPC ...और पढ़ें

    Hero Image

    बिहार में न्यूक्लियर पॉवर प्लांट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में तीन न्यूक्लियर पॉवर प्लांट (Nuclear Power Plant in Bihar) लगने जा रहे हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    राज्य के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने X के जरिए जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बिहार में 3 न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

    Samrat Choudhary ने बताया कि Nuclear Plant के लिए सीवान, बांका और रजौली में NPCIL–NTPC ने सर्वे का काम आरंभ कर दिया है। NPCIL–NTPC की संयुक्त टीम तीनों जगहों पर भूकम्प, पानी की उपलब्धता, जमीन की उपलब्धता, आबादी का घनत्व तथा जमीन की स्थिति से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त टीम केंद्र और राज्य सरकार को जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। देश में 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य जल्द पूरा हो सके, इसके लिए ये कदम अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

    बिहार में बनेंगे 31 नए अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क

    सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर बताया कि बिहार में तेज औद्योगिक विकास के लिए कुल 26,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गया जिले के डोभी में लगभग 1,700 एकड़ में फैले Integrated Manufacturing Cluster (IMC) का जल्द शुभारंभ होने जा रहा है।

    इसी IMC मॉडल की तर्ज पर 29 जिलों के 14,036 एकड़ भूमि पर 31 नए अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे। टेक्सटाइल पार्क, फार्मा पार्क सहित 10 सेक्टर-विशेष पार्कों के निर्माण पर सरकार विशेष जोर दे रही है।

    उन्होंने कहा कि कानून के राज में बिहार में उद्योगों की स्थापना के लिए सभी गुणवत्तापूर्ण आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।