पाखी हेगड़े ने बिहार को बताया कर्मभूमि, राजनीति में आने से किया इनकार, बिग बॉस 19 में नीलम गिरी को समर्थन
पाखी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की थी जिसके बाद से कहा जा रहा था कि वे राजनीति में आ सकती हैं और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि पाखी ने राजनीति में आने से इनकार कर दिया है।पाखी ने राजनीति में आ चुके दो दिग्गज भोजपुरी कलाकार पवन सिंह और रितेश पांडेय की तारीफ की।
डिजिटल डेस्क, पटना। भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार उनकी कर्मभूमि है और वे यहाँ आकर प्राउड फील करती हैं। राजनीति में आने के सवाल पर पाखी ने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं है।
पवन सिंह और रितेश पांडेय की तारीफ
पाखी ने राजनीति में आ चुके दो दिग्गज भोजपुरी कलाकार पवन सिंह और रितेश पांडेय की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पवन सिंह मेरे भाई हैं और उनकी गायकी मुझे पसंद है। रितेश पांडेय भी अच्छे व्यक्तित्व के इंसान हैं और उनकी छवि बेहद अच्छी है।
नीलम गिरी को समर्थन देने की अपील
पाखी ने बिग बॉस 19 में बिहार और यूपी का प्रतिनिधित्व कर रही अभिनेत्री नीलम गिरी की काबिलियत की जमकर तारीफ की और कहा कि वे बिहार की बेटी हैं और मैं यूपी बिहार वालों से अपील करुँगी कि नीलम को समर्थन दें और उन्हें जिताएं।
फिल्मों पर की बात
पाखी ने निरहुआ के साथ फिल्म नहीं करने की बात कही और कहा कि वे रिपीट कंटेंट पर फिल्म नहीं करती हैं। जब भी अच्छी स्क्रिप्ट आती है, तो मैं फिल्म करती हूँ।
सम्राट चौधरी से मुलाकात
पाखी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की थी, जिसके बाद से कहा जा रहा था कि वे राजनीति में आ सकती हैं और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, पाखी ने राजनीति में आने से इनकार कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।