'नीतीश कुमार साफ हो गए, इधर ही आना पड़ेगा', NDA की सीट शेयरिंग पर पप्पू यादव ने ली चुटकी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है, जिसमें जदयू और बीजेपी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटें मिली हैं। पप्पू यादव ने एनडीए के सीट बंटवारे पर चुटकी ली है। महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन में कोई पेच नहीं फंसा है।
-1760323723697.webp)
NDA की सीट शेयरिंग पर पप्पू यादव ने ली चुटकी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA की सीटों का बंटवारा हो गया है। सीट बंटवारे के तहत इस बार जदयू और बीजेपी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए दिया गया है। इसके अलावा जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6-6 सीट दी गई हैं।
राजग के सीट शेयरिंग पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि "नीतीश कुमार साफ हो गए। चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हो या न हो उन्हें आना तो इधर ही पड़ेगा, क्योंकि वहां पर मुख्यमंत्री तो नहीं बन पाएंगे। JDU को उधर खत्म किया जाएगा, तो हम स्वागत करेंगे।"
#WATCH पटना (बिहार): पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एनडीए द्वारा 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की घोषणा करने पर कहा, "नीतीश कुमार साफ हो गए। चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हो या न हो उन्हें आना तो इधर ही पड़ेगा क्योंकि वहां पर मुख्यमंत्री तो… pic.twitter.com/hD2xmRQavB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 202
वहीं, आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं इसे 142 और 101 के रूप में देख रहा हूं। बीजेपी+ 142 और जेडीयू 101 है। नीतीश कुमार कई सालों से बीजेपी को कहते आ रहे हैं कि हम बड़े भाई हैं। बड़े भाई की पूरी भूमिका को उनके अपने लोगों ने ही बड़ी सावधानी से खत्म कर दिया है।"
#WATCH | Patna: On the seat allocation in NDA, RJD leader Manoj Kumar Jha says, "I am seeing it as 142 and 101. BJP+ is 142 and JDU is 101... Nitish Kumar has been telling the BJP for many years that we are the big brother. The entire role of the big brother has been meticulously… pic.twitter.com/t0LZPKMycb
— ANI (@ANI) October 13, 2025
वहीं, महागठबंधन की सीटों के बंटवारे को लेकर उनका ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने लिखा है, 'यही रात अंतिम यही रात भारी।' कयास लगाया जा रहा है कि महागठबंधन की सीटों का एलान आज हो जाएगा। इस बीच बताया जा रहा है कि VIP नेता मुकेश सहनी नाराज बताए जा रहे हैं। इस पर पप्पू यादव ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है।
वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने महागठबंधन के बीच सीट बटवारे को लेकर कहा, "कोई पेच नहीं फंस रहा है। मुलाकात होगी तभी तो आगे सीटों के बटवारे की घोषणा होगी। भाजपा की जो उम्मीद है कि कोई पेच फंस रहा है उस पर पानी फिर रहा है... हम सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | रांची: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने महागठबंधन के बीच सीट बटवारे को लेकर कहा, "कोई पेंच नहीं फंस रहा है। मुलाकात होगी तभी तो आगे सीटों के बटवारे की घोषणा होगी। भाजपा की जो उम्मीद है कि कोई पेंच फंस रहा है उस पर पानी फिर रहा है... हम सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।" pic.twitter.com/3Ef88LISrd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।