Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नीतीश कुमार साफ हो गए, इधर ही आना पड़ेगा', NDA की सीट शेयरिंग पर पप्पू यादव ने ली चुटकी

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 08:21 AM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है, जिसमें जदयू और बीजेपी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटें मिली हैं। पप्पू यादव ने एनडीए के सीट बंटवारे पर चुटकी ली है। महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन में कोई पेच नहीं फंसा है।

    Hero Image

    NDA की सीट शेयरिंग पर पप्पू यादव ने ली चुटकी


    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA की सीटों का बंटवारा हो गया है। सीट बंटवारे के तहत इस बार जदयू और बीजेपी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए दिया गया है। इसके अलावा जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6-6 सीट दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजग के सीट शेयरिंग पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि "नीतीश कुमार साफ हो गए। चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हो या न हो उन्हें आना तो इधर ही पड़ेगा, क्योंकि वहां पर मुख्यमंत्री तो नहीं बन पाएंगे। JDU को उधर खत्म किया जाएगा, तो हम स्वागत करेंगे।"

    वहीं, आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं इसे 142 और 101 के रूप में देख रहा हूं। बीजेपी+ 142 और जेडीयू 101 है। नीतीश कुमार कई सालों से बीजेपी को कहते आ रहे हैं कि हम बड़े भाई हैं। बड़े भाई की पूरी भूमिका को उनके अपने लोगों ने ही बड़ी सावधानी से खत्म कर दिया है।"

    वहीं, महागठबंधन की सीटों के बंटवारे को लेकर उनका ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने लिखा है, 'यही रात अंतिम यही रात भारी।' कयास लगाया जा रहा है कि महागठबंधन की सीटों का एलान आज हो जाएगा। इस बीच बताया जा रहा है कि VIP नेता मुकेश सहनी नाराज बताए जा रहे हैं। इस पर पप्पू यादव ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है।

    वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने महागठबंधन के बीच सीट बटवारे को लेकर कहा, "कोई पेच नहीं फंस रहा है। मुलाकात होगी तभी तो आगे सीटों के बटवारे की घोषणा होगी। भाजपा की जो उम्मीद है कि कोई पेच फंस रहा है उस पर पानी फिर रहा है... हम सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।