Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: गरीब कैंसर मरीजों पर मेहरबान सरकार, इलाज के लिए मिल रही 90 फीसदी सब्सिडी

    By Nalini Ranjan Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 20 Jul 2025 09:23 AM (IST)

    पटना में आयुष्मान योजना के तहत गरीब कैंसर रोगियों के लिए बिहार और केंद्र सरकार कैंसर अस्पतालों को 90% अनुदान दे रही है। यूरो-एको समिट में विशेषज्ञों ने प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में जेनेटिक टेस्टिंग और यूरोलॉजी-कैंसर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व रोबोटिक सर्जरी के फायदों पर चर्चा की। विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टरों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए।

    Hero Image
    गरीब कैंसर रोगियों के लिए बिहार और केंद्र सरकार कैंसर अस्पतालों को 90% अनुदान दे रही है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। गरीब मरीजों के लिए आयुष्मान योजना के तहत बिहार और केंद्र सरकार राज्य के कैंसर अस्पतालों को 90 प्रतिशत अनुदान दे रही है। ये बातें बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीईओ शशांक शेखर सिन्हा ने कहीं।

    वीरचंद पटेल मार्ग स्थित होटल चाणक्य में कैंसर केयर एंड क्योर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट और बुद्धा कैंसर सेंटर के तत्वावधान में यूरो-एको समिट का आयोजन किया गया है। राजीव गांधी कैंसर सेंटर नई दिल्ली के निदेशक (मेडिकल ऑन्कोलॉजी) डॉ. विनीत तलवार ने प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में इस्तेमाल हो रहे जेनेटिक टेस्टिंग के बारे में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैक्स हॉस्पिटल नई दिल्ली के रोबोटिक सर्जन डॉ. तुषार आदित्य नारायण ने यूरोलॉजी-कैंसर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक सर्जरी के फायदे के बारे में बताया।

    कार्यक्रम में अपोलो हॉस्पिटल कोलकाता के डॉ. तरुण जिंदल, टीएमसी कोलकाता के डॉ. प्रशांत पांडेय, मैक्स दिल्ली के डॉ. संदीप बत्रा ने भी अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार ने किया।

    comedy show banner
    comedy show banner