Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में STF ने नवादा-जमुई और मुंगेर के मोस्ट वांटेड नक्सलियों को दबोचा, इनपर कई गंभीर मामले हैं दर्ज

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 07:14 PM (IST)

    बिहार एसटीएफ ने नवादा जमुई और मुंगेर से तीन वांछित नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में कैला कोड़ा राम नैया और रविन्द्र यादव उर्फ ​​डॉक्टर शामिल हैं। इन नक्सलियों पर हत्या रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर आरोप हैं और इनकी गिरफ्तारी से नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगने की संभावना है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस की विशेष टास्क फोर्स ने रविवार को तीन अलग-अलग कार्रवाई में नवादा, जमुई और मुंगेर के वांछित नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

    जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, उनमें मुंगेर का वांछित नक्सली कैला कोड़ा, जमुई का नक्सली राम नैया और नवादा जिले का वांछित नक्सली रविन्द्र यादव उर्फ डॉक्टर है।

    पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने रविवार को नक्सली रविन्द्र यादव उर्फ डॉक्टर को जहानाबाद में छापामारी कर अपनी गिरफ्त में लिया। इस पर सिरदला थाना में विभिन्न धाराओं पर केस दर्ज है। इस नक्सली को जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी कार्रवाई जमुई जिले के वांछित नक्सली रामू नैया पीरी बाजार लखीसराय में कार्रवाई कर दबोचा गया। इस पर खैरा थाने में विभिन्न कांड में मामले दर्ज हैं।

    जबकि नक्सली कैला कोड़ा को लड़ैया थाना में विभिन्न मामलों में दर्ज प्राथमिकी और लखीसराय के विभिन्न थानों में रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित तीन नक्सल कांड के आधार पर मुंगेर के लड़ैया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।