Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: चिराग पर फिर उठे सवाल, RJD ने छोड़ा 65% रिजर्वेशन वाला 'तीर'; सियासी माहौल गर्म

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:31 PM (IST)

    राजद के मिलन समारोह में चिराग पासवान पर सामाजिक न्याय की धारा को कमजोर करने का आरोप लगा। राजद ने नीतीश सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से मिलकर चुनावी पारदर्शिता पर चर्चा की। राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की स्मारिका वैचारिकी का विमोचन तेजस्वी यादव करेंगे जिसमें शिक्षकों और छात्रों की भूमिका पर विचार किया जाएगा।

    Hero Image
    राजद का चिराग पर सामाजिक न्याय कमजोर करने का आरोप

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के मिलन समारोह में प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान सामाजिक न्याय की धारा को कमजोर करना चाहते हैं। अनुसूचित जाति के प्रति उनका कोई सोच और विचार नहीं है। 65 प्रतिशत आरक्षण की चोरी करने वालों के साथ सत्ता में साझेदारी करने से स्पष्ट है कि उनकी कथनी और करनी एक जैसी नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलन समारोह की अध्यक्षता प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने की। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार से लोगों का मोह भंग हो गया है, क्योंकि बिहार में सरकार कहीं कोई कार्य करती हुई नहीं दिख रही।

    साहू ने सोनेलाल पासवान और अर्पणा कुमारी को उनके समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता दिलाई। विधायक विनोद जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद आदि उपस्थित रहे।

    सीईसी से मिल राजद के प्रतिनिधिमंडल ने की चुनावी पारदर्शिता पर चर्चा

    राजद के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार और उनकी टीम के साथ बिहार विधानसभा चुनाव और एसआइआर के संदर्भ में चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज झा, सांसद सुधाकर सिंह व अभय कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन के साथ प्रदेश मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह सम्मिलित रहीं।

    निर्वाचन सदन में लगभग सवा दो घंटे के वार्तालाप में चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से बातें हुईं। उस दौरान विभिन्न आयामों पर राजद के दृष्टिकोण से सीईसी को अवगत कराया गया।

    राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की वैचारिकी का विमोचन करेंगे तेजस्वी

    राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर से संपादित "वैचारिकी स्मारिका वर्ष-2025" का विमोचन 14 सितंबर को तेजस्वी यादव करेंगे। विमोचन के बाद विचार गोष्ठी होगी। उसमें सरकार की नीतियों के विरुद्ध बिहार के शिक्षकों और छात्रों की भूमिका पर प्रतिरोध के स्वर पर परिचर्चा होगी।

    राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद बताया कि तेजस्वी के साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल आदि विचार गोष्ठी में सहभागी होंगे। शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय ने दावा किया कि विचार गोष्ठी में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और प्रबुद्ध लोगों की भागीदारी होगी।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी को सत्ता दिलाने के लिए फिर एक्टिव हुए लालू, कांग्रेस कर रही आनाकानी!