नोट जलाने वाले बिहार के इंजीनियर के पास राजस्थान से यूपी तक जमीन-जायदाद, EOU की रेड में खुलासा
आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नोट जलाने के आरोपी इंजीनियर विनोद कुमार राय के ठिकानों पर फिर छापेमारी की। इंजीनियर पर 3 करोड़ 38 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज है। जांच में राजस्थान से यूपी तक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। इंजीनियर और पत्नी के नाम पर कई भूखंड और फ्लैट मिले हैं। आय से 69 प्रतिशत अधिक संपत्ति का पता चला है।

राज्य ब्यूरो, पटना। नोट जलाने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के ठिकानों पर गुरुवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एक बार फिर छापेमारी की। ईओयू ने इंजीनियर के विरुद्ध तीन करोड़ 38 लाख रुपये के आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर समस्तीपुर के दो और पटना के एक ठिकानों पर छापा मारा।
इसमें इंजीनियर विनोद राय, उनकी पत्नी बबली राय और बच्चों के नाम पर राजस्थान के कोटा से लेकर उत्तरप्रदेश के नोएडा-गाजियाबाद तक जमीन-जायदाद होने की जानकारी मिली है। इंजीनियर और पत्नी के नाम पर एक अप्रैल 2008 से 22 अगस्त 2025 के बीच सिर्फ समस्तीपुर के रोसड़ा में 30 भूखंड खरीदे जाने के प्रमाण मिले हैं।
इसके साथ बेटे-बेटी के नाम पर दो आवासीय, कृषि, व्यावसायिक भूखंड मिला है। पत्नी बबली राय के नाम से समस्तीपुर में आवासीय भूखंड, फ्लैट के अतिरिक्त कोटा के राजीव गांधी नगर में फ्लैट, उत्तरप्रदेश के नोएडा में भूटानी इंफ्रा साइबर थम में दो आफिस स्पेस मिला है। विनोद कुमार राय के द्वारा फुलवारीशरीफ और सोनपुर के अतिरिक्त उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में जमीन खरीद के प्रमाण मिले हैं।
आय से 69 प्रतिशत अधिक परिसंपत्ति, चलेगी विभागीय कार्यवाही:
ईओयू के अनुसार, अभी तक की जांच में आय से 69.35 प्रतिशत अधिक परिसंपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इंजीनियर और पत्नी के एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई, यूनियन बैंक, पीएनबी, आंध्रा बैंक आदि खातों में 81 लाख 72 हजार से अधिक राशि जमा पाई गई है।
छापेमारी के दौरान ईओयू को कई दस्तावेज व निवेश के कागज मिले हैं, जिनका सत्यापन कराया जा रहा है। इसके बाद आय से अधिक संपत्ति का प्रतिशत कई गुणा बढ़ने की संभावना है। इंजीनियर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी शुरू होगी इसके लिए विधिवत प्रपत्र-क तैयार किया गया है।
नोट जलाने वाले आवास को किया सीलबंद:
ईओयू ने पटना के अगमकुआं थाना अंतर्गत भूतनाथ रोड स्थित प्रोग्रेसिव कॉलोनी के आवास में भी छापेमारी की जहां बीते महीने छापेमारी के दौरान 39 लाख 93 हजार नकद और बड़ी मात्रा में जले नोट मिले थे। आवास की तलाशी के बाद इसे विधिवत सीलबंद कर दिया गया।
इसके अलावा इंजीनियर के समस्तीपुर में हसनपुर के खरहिया गांव स्थित पैतृक आवास और समस्तीपुर के नगर थाना के आदर्श नगर सेक्टर-चार के आवास की भी तलाशी ली गई।
मालूम हो कि 22 अगस्त को छापेमारी की भनक पर इंजीनियर विनोद कुमार राय के आवास में रातभर नोट जलाए गए थे। शुक्रवार की सुबह जब ईओयू की टीम पहुंची तो जले नोटों से टायलेट और पाइपलाइन जाम थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।