Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना मेट्रो डीएम ने किया प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:17 PM (IST)

    पटना के जिला पदाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रायोरिटी कारिडोर का निरीक्षण किया। जीरो माइल आइएसबीटी और भूतनाथ मेट्रो स्टेशनों का दौरा किया गया। पार्किंग अतिक्रमण और भीड़ प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया गया। डीएम ने अधिकारियों को पार्किंग सुनिश्चित करने अतिक्रमण हटाने और भीड़ प्रबंधन के लिए रणनीति बनाने के निर्देश दिए ताकि पटना मेट्रो जनता के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक हो सके।

    Hero Image
    मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना जिला पदाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने आज अपनी टीम के साथ पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रायोरिटी कॉरिडोर का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलाषा शर्मा, आइएएस, अपर प्रबंध निदेशक, पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड सह संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग भी उपस्थित रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण की शुरुआत जीरो माइल मेट्रो स्टेशन से हुई, जहां पार्किंग क्षेत्र और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया। इसके बाद दल ने आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन का दौरा किया, जहां अतिक्रमण की समस्या और एप्रोच रोड की स्थिति पर चर्चा हुई। भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण और यात्री प्रवेश-निकास व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। अंत में, मेट्रो डिपो का दौरा कर रोलिंग स्टाक और संचालन संबंधी तैयारियों की जानकारी ली गई।

    निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

    • सभी स्टेशनों पर पर्याप्त और व्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित की जाए।
    • अतिक्रमण हटाने के लिए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए।
    • यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भीड़ प्रबंधन के लिए ठोस रणनीति अपनाई जाए।

    उन्होंने कहा कि इन व्यवस्थाओं के पूर्ण होने पर पटना मेट्रो शीघ्र ही जनता के लिए एक सुरक्षित, आधुनिक और सुविधाजनक परिवहन विकल्प के रूप में उपलब्ध होगी। सरकार का लक्ष्य है कि पटना मेट्रो प्रत्येक यात्री को आरामदायक, सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करे।

    comedy show banner
    comedy show banner