BJP ने वोटर अधिकार यात्रा को बताया 'फ्लाप', कहा- दुष्प्रचार की राजनीति के ब्रांड एंबेसडर हैं राहुल-तेजस्वी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी की यात्रा को विफल बताया और कहा कि राहुल और तेजस्वी ने माफ़ी न मांगकर अहंकार दिखाया। विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल-तेजस्वी दुष्प्रचार के ब्रांड एंबेसडर हैं और बिहार में जंगलराज पार्ट-2 लाना चाहते हैं। मनोज शर्मा ने राहुल गांधी पर मतदाताओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया।

राज्य ब्यूरो, पटना। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में राहुल गांधी की गाली-गलौज यात्रा बुरी तरह फ्लाप रही। इसे जनता ने इस तरह नकार दिया कि यात्रा पूरी होने से दो दिन पहले इनके हताश समर्थक सारी मर्यादा तोड़कर गाली-गलौज पर उतर आए।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने गालियों के लिए माफी न मांग कर राजा जैसा अहंकार दिखाया है। उन्होंने कहा कि बिहार के जागरूक मतदाताओं ने यात्रा से दूरी बना कर साफ संदेश दिया कि वे विदेशी घुसपैठियों और फर्जी वोटरों को मतदाता सूची से बाहर करने के चुनाव आयोग के अभियान के साथ हैं।
दुष्प्रचार की राजनीति के ब्रांड एंबेसडर हैं राहुल-तेजस्वी
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी यात्रा खत्म करते-करते राहुल गांधी की हताशा इतनी बढ़ गई है कि वे खुले मंच से परमाणु बम और हाइड्रोजन बम की बात करने लगे।
ऐसा लगता है कि वे तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में जंगलराज पार्ट-2 का दौर लाना चाहते हैं। राहुल-तेजस्वी दुष्प्रचार की राजनीति के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं।
लोगों को गोली और गाली के बाद अब बमबाजी से आतंकित किया जाएगा। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में रफ्तार पकड़ चुके बिहार को अब बम नहीं विकास चाहिए।
सड़कों पर स्वांग रच राहुल-तेजस्वी ने फैलाया भ्रम
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने राहुल गांधी और उनकी पार्टी के समन्वय पर प्रश्न खड़ा किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि एक तरफ राहुल गांधी वोटर के अधिकार की बात कर रहे और चुनाव आयोग पर झूठा आरोप लगा रहे कि वोटर लिस्ट से उनके वोटरों का नाम काटे गए हैं।
लेकिन, उन्हीं की पार्टी की बेगूसराय जिला कमिटी के लोग चुनाव आयोग से अपील कर रहे कि वोटर लिस्ट में प्रकाशित नामों को काटा जाए। शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी एक तरफ बिहार की सड़कों पर स्वांग रच रहे हैं, वहीं उनकी पार्टी के लोग मतदाताओं के नाम कटवा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।