Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना पीएम मोदी के दौरे के लिए बिजली आपूर्ति की तैयारी पूरी

    Updated: Tue, 27 May 2025 11:34 PM (IST)

    पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे के लिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पेसू ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने विद्युत भवन में समीक्षा बैठक की। राजभवन और एयरपोर्ट को दोहरी ग्रिड प्रणाली से जोड़ा गया है। आपातकालीन स्थिति के लिए कैंप लगाए जाएंगे। एयरपोर्ट के समीप केबल लाइन स्थानांतरित की गई है।

    Hero Image
    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Photo - PTI)

    जेएनएन, पटना। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पटना दौरे को लेकर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के पेसू द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में ऊर्जा सचिव सह सीएमडी बीएसपीएचसीएल श्री पंकज कुमार पाल ने विद्युत भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में बताया गया कि राजभवन, एयरपोर्ट को दोहरी ग्रिड प्रणाली से जोड़ा गया है ताकि बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो। इसके अलावा विद्युत भवन एवं वेटनरी पावर सब स्टेशन का रखरखाव कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

    बिजली संबंधी किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु एयरपोर्ट, राजभवन और वीरचंद पटेल पथ पर अस्थायी कैंप स्थापित किए जाएंगे, जहां कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता एवं ट्रांसमिशन गैंग की उपस्थिति रहेगी।

    एयरपोर्ट के एंट्री व एग्जिट गेट के समीप स्थित 33 एवं 11 केवी अंडरग्राउंड केबल लाइन को स्थानांतरित कर दिया गया है ताकि ड्रेनेज चैनल का निर्माण समय पर हो सके। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तारों की ऊंचाई बढ़ा दी गई है और सभी संचार केबलों की बंचिंग कर दी गई है। आवश्यकता अनुसार एलटी एबी केबल भी लगाए गए हैं।

    प्रधानमंत्री के रोड शो वाले मार्ग पर स्थित सभी डिस्ट्रीब्यूशन सब स्टेशनों (डीएसएस) का संपूर्ण रखरखाव कार्य भी संपन्न कर लिया गया है। ऊर्जा सचिव ने मुख्यालय की टीम को स्थल पर जाकर तैयारियों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।