Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: दो वोटर कार्ड रखने के आरोप पर विजय सिन्हा का पलटवार, डिप्टी सीएम ने तेजस्वी को दिखाया आईना

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 01:31 PM (IST)

    पटना में मतदाता सूची संशोधन विवाद में राजद नेता तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर दो मतदाता पहचान पत्र होने का आरोप लगाया है। विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदाता सूची से नाम हटाने के आवेदन के दस्तावेज दिखाए। सिन्हा ने तेजस्वी पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदाता सूची से नाम हटाने के आवेदन के दस्तावेज दिखाए। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार मतदाता सूची संशोधन विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। एक राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा के पास दो मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) हैं। इस मामले में रविवार को विजय सिन्हा ने पलटवार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदाता सूची से नाम हटाने के आवेदन से जुड़े दस्तावेज भी मीडिया के साथ साझा किए। उन्होंने मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के बारे में तेजस्वी यादव की जानकारी के अभाव पर भी सवाल उठाया।

    डिप्टी सीएम ने कहा, "पहले मेरे पूरे परिवार का नाम पटना में दर्ज था। अप्रैल 2024 में मैंने लखीसराय विधानसभा में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया था। वहां से नाम हटवाने के लिए भी फॉर्म भरा था। मेरे पास सबूत हैं। किसी कारणवश मेरा नाम नहीं हटा तो मैंने बीएलओ को फोन करके लिखित आवेदन दिया और रसीद ली... मेरे पास दोनों दस्तावेज हैं।"

    उन्होंने आगे कहा, "मेरा नाम हटाने का फॉर्म खारिज कर दिया गया। मैं एक ही जगह से वोट करता हूं। पिछली बार भी लखीसराय से ही वोट दिया था और इस बार भी वहीं से फॉर्म भरा था।"

    उन्होंने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह दुखद है कि एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अपनी भाषा से राजनीति को कलंकित करता है, यह उसे शोभा नहीं देता। पूरा तथ्य सामने आना चाहिए। पूरा बिहार और देश जानता है कि जंगलराज के युवराज जिस तरह दूसरों को कलंकित करने का खेल खेलते हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए और ऐसे झूठे आरोप बिल्कुल नहीं लगाने चाहिए।"