Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:41 AM (IST)
पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए ज़रूरी सर्जिकल सामान बाहर से खरीदना पड़ रहा है। अस्पताल में दवाइयों और अन्य चिकित्सीय व्यवस्था की कमी है जिससे गरीब मरीजों को परेशानी हो रही है। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीजों को सर्जिकल ब्लेड इंजेक्शन जैसी चीजें बाहर से लानी पड़ रही हैं।
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल अपनी चिकित्सा व्यवस्था में खामियों को लेकर लगातार चर्चा में है। यहां आने वाले गरीब मरीजों के साथ स्वजन कई बुनियादी सामानों के लिए परेशान हो रहे हैं।
सरकार द्वारा अस्पताल को उपलब्ध करायी जा रही दवा व अन्य चिकित्सकीय व्यवस्था का लाभ यहां के मरीजों को सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए अस्पताल की प्रबंधकीय व्यवस्था कमजोर होने को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एनएमसीएच के सर्जरी विभाग में भर्ती होने वाले मरीजों को आपरेशन के लिए सर्जिकल ब्लेड, टेटवैक, सेवलान, स्प्रिट, सिरिंज, उलटी की दवा ओंडम, मरीज के बेड पर डालने वाला पाउडर, ईसीजी के लिए चेस्ट लीड्स सेट, सक्शन कैथेटर, मोविकोल सैशे, जांच के लिए नमूना भेजने को कंटेनर, कई दवाइयां, सूई व सर्जिकल सामान बाजार से खरीद कर लाना पड़ रहा है।
इसका खुलासा सोमवार को सर्जरी विभाग के ओटी के बाहर बैठे कई मरीजों ने किया। उन्होंने मरीज के आपरेशन से पहले सामान खरीद कर लाने के लिए अस्पताल द्वारा दी जाने वाली लंबी छपी लिस्ट दिखाते हुए बताया कि यह सभी बाजार से लाकर ओटी में दिया है।
कर्मचारियों ने कहा कि कई जरूरी सामान कई महीनों से तो कई पंद्रह दिनों से अस्पताल के स्टोर में नहीं है। सामान उपलब्ध कराने के लिए बार-बार पत्र लिखा जा रहा है।
उपाधीक्षक के निरीक्षण न करने से समस्या गहराई
एनएमसीएच के कई चिकित्सकों एवं कर्मियों ने आरोप लगाया कि उपाधीक्षक व अस्पताल प्रबंधक द्वारा इमरजेंसी, आइसीयू, ओटी से लेकर वार्ड तक का निरीक्षण नहीं किये जाने से कमियां व्याप्त हैं। मरीज परेशान हो रहे हैं। इनके द्वारा हर दिन निरीक्षण कर कमियां दूर करने की व्यवस्था अधीक्षक द्वारा सुनिश्चित करनी होगी।
आपरेशन के लिए आवश्यक कई सामान स्टोर में नहीं होने की जानकारी मिली है। इन सामानों के लिए कई बार इंडेंट किया गया है। मरीजों द्वारा कुछ सामान खरीद कर लाने की जानकारी मिल रही है। - प्रो. डॉ. पी डी वर्मा, विभागाध्यक्ष, सर्जरी विभाग
सर्जरी के लिए आवश्यक सभी सामानों की सप्लाई अस्पताल में है। सर्जिकल सामान, सूई-दवा व अन्य चीजें न होने की जानकारी विभागाध्यक्ष द्वारा नहीं दी गई है। मैं इस मामले को देखती हूं। -प्रो. डॉ. रश्मि प्रसाद, अधीक्षक, एनएमसीएच
यह भी पढ़ें- Bettiah News: GMCS में घसीटा गया रिटायर्ड कर्मचारी का शव, DM ने पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी को किया सस्पेंड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।