Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: स्वच्छ और हरित रेटिंग के लिए निबंधन जारी, पटना के स्कूलों ने हासिल किया दूसरा स्थान

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:38 AM (IST)

    पटना के सरकारी स्कूलों में स्वच्छता और हरित पहल को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन (एसएचवीआर) पोर्टल पर पंजीकरण चल रहा है। पटना जिला वर्तमान में रेटिंग में दूसरे स्थान पर है। इस पहल का उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण और अच्छी आदतों को बढ़ावा देना है। पंजीकरण 30 सितंबर तक चलेगा।

    Hero Image
    स्वच्छ व हरित रेटिंग में पटना जिले के स्कूल अब तक दूसरे स्थान पर

    जागरण संवाददाता, पटना। सरकारी स्कूलों में स्वच्छ, हरित, सुरक्षित और समावेशी स्कूल को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन (एसएचवीआर) पोर्टल पर निबंधन कार्य चल रहा है। अब तक रेटिंग में पटना जिला दूसरे स्थान पर है, जबकि वैशाली प्रथम स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) कुमकुम पाठक ने बताया कि रेटिंग को लेकर निबंधन की प्रक्रिया पर 30 सितंबर तक चलेगी। प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फाइनल स्तर पर जिलों का चयन किया जाएगा, जिसमें बेहतर करने वाले जिले को सम्मानित किया जाएगा।

    इस पहल को एसएचवीआर का नाम दिया गया है। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर लिया गया है।

    इस प्रक्रिया में पटना जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल मिलाकर 4,766 स्कूल शामिल हैं, जिसमें 3,421 सरकारी स्कूलों को एसएचवीआर पोर्टल निबंधन करना है।

    इसमें सरकारी के अलावा सरकारी सहायता प्राप्त, निजी, आवासीय, अल्पसंख्यक, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों को निबंधन करना है।

    जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता, स्वच्छ आदतों और पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा देना है।

    छह स्तर पर किया जाएगा मूल्यांकन

    एसएचवीआर मूल्यांकन छह श्रेणियों में किया जाएगा, जिसमें जल, शौचालय, साबुन से हाथ धोना, संचालन एवं अनुरक्षण, व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण और मिशन लाइफ गतिविधियां शामिल हैं। 60 संकेतकों के आधार पर रेटिंग की जाएगी और सभी स्कूलों को अच्छी रेटिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

    प्रखंड व जिला स्तर पर 100 फीसदी स्कूलों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिला स्तर पर 15 अक्टूबर तक पुरस्कार के लिए स्कूलों का चयन करना है, जबकि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चयन की अंतिम तिथि सात दिसंबर निर्धारित की गई है।

    निबंधन के दौरान देने होंगे 27 सवालों के जवाब

    रेटिंग प्रक्रिया में शामिल होने वाले विद्यालयों को पंजीयन व स्व मूल्यांकन के दौरान कुछ प्रश्नों से गुजरना होगा। पंजीयन प्रक्रिया के दौरान जहां 27 प्रश्नों का जवाब देना होगा। वहीं, स्वमूल्यांकन प्रक्रिया में 60 प्रश्नों का जवाब देना होगा। इसके साथ ही विद्यालयों को विभिन्न श्रेणियों में तकरीबन 12 से 15 तस्वीरें भी एसएचवीआर पर अपलोड करनी होंगी।