Bihar Crime: आठ लाख 46 हजार रुपये के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जमीन कारोबारी माणिक शाह के कार्यालय से की थी चोरी
पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने जमीन कारोबारी के कार्यालय से हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 लाख 46 हजार रुपये बाइक ई-रिक्शा और अन्य सामान बरामद किए हैं। आरोपियों ने चोरी के रुपयों से कार की बुकिंग कराई थी और बहन के खाते में पैसे जमा कराए थे।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग स्टेशन मोड़ के समीप 28 अगस्त की रात जमीन कारोबारी माणिक साह के कार्यालय से इक्कीस लाख रुपये व लगभग 25 लाख के सोने के जेवरात चोरी मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
मंगलवार को पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि गिरफ्तारों के पास से आठ लाख 46 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक, ई-रिक्शा, कटर, हेलमेट, रुपये भर कर ले गए तकिया का खोल व शर्ट बरामद किया। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पूर्वी एसपी ने बताया कि आलमगंज थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर के नेतृत्व गठित टीम ने वैज्ञानिक तकनीक व सीसीटीवी के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारों में खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा छतातल के रोहित कुमार, मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी कस्बा के दीपक कुमार और कल्लू कुमार हैं।मामले में गिरफ्तार रोहित के जीजा विकास कुमार की खोज में छापेमारी जारी है।
पूर्वी एसपी ने बताया कि गिरफ्तारों ने चोरी के रुपयों से कोलकाता में शोरूम में चार लाख 93 हजार रुपये देकर कार की बुकिंग कराया था। वहीं रिश्ते में बहन के खाता में पांच लाख रुपये जमा कराया था। गिरफ्तारों के पास से अन्य स्थानों से चोरी किए चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों ने बैंक खातों में भी रुपये जमा कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।