Patna News: मौर्यलोक का स्मार्ट जोन के रूप में होगा विकास, जिम और मल्टीप्लेक्स सहित मिलेंगी ये सुविधाएं
पटना का मौर्यलोक परिसर अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट जोन के रूप में विकसित हो रहा है। यहां जिम मल्टीप्लेक्स गेमिंग ज़ोन और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड इस प्रोजेक्ट पर 15 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। नागरिकों को फिटनेस मनोरंजन और सामाजिक आयोजनों के लिए एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मिलेंगी।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना का मौर्यलोक परिसर अब आधुनिक सुविधाओं से लैस स्मार्ट जोन बनने जा रहा है। यह स्थान अब सिर्फ सरकारी दफ्तरों और दुकानों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यहां जिम, मल्टीप्लेक्स, गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हाल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
यह पूरा प्रोजेक्ट पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड विकसित कर रहा है, जिस पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पटना स्मार्ट सिटी के एमडी सह नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि 10 दिनों में सब तैयार हो जाएगा।
एजेंसी का चयन अभी नहीं हुआ है। पहले इस परियोजना का उद्घाटन 15 अगस्त को प्रस्तावित था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से अब इसकी नई तिथि तय की जा रही है।
स्वास्थ्य के साथ-साथ मनोरंजन की भी सुविधा
अधिकारियों के अनुसार, मौर्यलोक को शहर के बीचोबीच एक ऐसे लाइफस्टाइल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां नागरिकों को फिटनेस, मनोरंजन और सामाजिक आयोजनों के लिए एक ही परिसर में तमाम सुविधाएं मिल सकें।
एजेंसी के माध्यम से जिम का संचालन किया जाएगा। करीब पांच हजार वर्गफीट क्षेत्र में वेलनेस सेंटर, 15 सौ वर्गफीट में जिम व 35 सौ वर्गफीट एरिया में योग सेंटर बनाया गया है। इससे लोग यहां कामकाज के अलावा स्वास्थ्य मनोरंजन का फायदा भी उठा सकेंगे।
परिसर में अनुमति लेकर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा सकेगा। यह पूरा कंसेप्ट पूरी तरह नया और अनूठा है। कई बड़े शहरों में इस कंसेप्ट को मूर्त रूप दिया गया है। लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की जनसंपर्क पदाधिकारी प्रिया सौरभ ने बताया कि सिविल वर्क पूरा हो चुका है। अब सिर्फ फिनिशिंग टच, लाइटिंग और अन्य अंतिम कार्य शेष हैं। हाइटेक जिम में आधुनिक फिटनेस मशीनें, कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग की व्यवस्था, योग और जुम्बा की सुविधा तथा पर्सनल ट्रेनर की सुविधा यहां आने वालों को दी जाएगी।
मनोरंजन प्रेमियों के लिए तीन स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स भी तैयार किया गया है, जिसमें डिजिटल साउंड और प्रीमियम इंटीरियर का अनुभव मिलेगा।
यहां लेटेस्ट और मनोरंजक मूवी का आनंद लिया जा सकेगा। बच्चों और युवाओं के लिए गेमिंग जोन तथा छत पर आकर्षक रूफटाप रेस्टोरेंट भी इस परियोजना का हिस्सा है।
साथ ही बैंक्वेट हाल भी सामाजिक आयोजनों के लिए उपलब्ध होगा। मौर्यलोक परिसर दशकों से पटना का प्रमुख व्यापारिक और सरकारी केंद्र रहा है, लेकिन समय के साथ इसकी रौनक कम हो गई थी।
अब सरकार और निजी क्षेत्र की साझेदारी से इसे फिर चमकाया जा रहा है। नई सुविधाओं से व्यापार बढ़ने की उम्मीद है और स्थानीय दुकानदारों ने इसका स्वागत किया है। बताया गया यह बदलाव मनोरजन के साथ ही रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।