Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में पितृपक्ष पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, पर्यटन निगम ने दी है कैब की सुविधा; यहां जानें सबकुछ

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    गयाजी में पितृपक्ष मेले के लिए पैकेज और कैब सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने इस सुविधा का शुभारंभ किया। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट पर जाकर कैब और पितृपक्ष पैकेज बुक किए जा सकते हैं। पिंडदान के लिए विशेष यात्रा पैकेज भी उपलब्ध हैं जिससे श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुष्ठान करने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    पितृपक्ष पैकेज की आनलाइन बुकिंग शुरू। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। गयाजी में आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेले के पैकेज और कैब सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।

    पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने शुक्रवार को मुख्य सचिवालय स्थित विभागीय कार्यालय में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) की कैब सुविधा और पितृपक्ष मेला पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग सेवा का शुभारंभ किया।

    पर्यटन मंत्री ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति बिहार राज्य पर्यटन निगम की वेबसाइट (https://bstdc.bihar.gov.in) के ऑनलाइन सर्विस सेक्शन में जाकर कैब सुविधा तथा पितृपक्ष पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है।

    कैब सेवा के अंतर्गत बिहार पर्यटन से जुड़ी गाड़ियों जिसमें कार, कैरावैन या ट्रैवलर आदि शामिल हैं, उसकी बुकिंग बहुत ही आसानी से की जा सकती है।

    इसके साथ ही गयाजी में आयोजित होनेवाले पितृपक्ष मेला में पिंडदान की विभिन्न पैकेज की बुकिंग की सुविधा शुरू हो गई है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट पर ही पितृपक्ष मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष यात्रा पैकेज की पूरी सूची उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन विभाग करेगा विशेष मदद

    अपनी सुविधानुसार पैकेज का चयन कर श्रद्धालुओं को न केवल गयाजी पहुंच कर पिंडदान करने का मौका मिलेगा बल्कि, धार्मिक अनुष्ठान पूरा करने में पर्यटन विभाग की विशेष मदद मिलेगी।

    जो श्रद्धालु स्वयं यात्रा नहीं कर सकते हैं, उनके लिए विशेष सेवा भी उपलब्ध कराई गयी है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग ओर से पूर्व से राजगीर के रोप-वे की ऑनलाइन टिकट की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

    आने वाले दिनों में विभाग से जुड़े सभी होटल आदि की भी बुकिंग भी ऑनलाइन की जा सकेगी। इस अवसर पर पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक चंदन चौहान आदि उपस्थित थे।