BJP ने 4 सितंबर को बुलाया बिहार बंद, पीएम मोदी को अपशब्द कहने के विरोध में करेगी चक्का जाम
बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन की ओर से उनके और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए 4 सितंबर को बिहार बंद करेगा। बिहार बंद की घोषणा बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने की। साथ ही बताया कि इस दौरान सारी इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा। इसका टाइमिंग सुबह 7 बजे से 1 बजे दिन तक होगा।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन की ओर से उनके और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए 4 सितंबर को बिहार बंद करेगा।
बिहार बंद की घोषणा बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने की। साथ ही बताया कि इस दौरान सारी इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा। इसका टाइमिंग सुबह 7 बजे से 1 बजे दिन तक होगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ का लाइव प्रसारण के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. दिलीप जायसवाल सहित कई महिला नेत्री फफक-फफककर रोने लगे थे।
पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां के लिए कहे गए अपशब्दों को लेकर मंगलवार को पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ी।
उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं।
ये गालियां सिर्फ मेरी मां को नहीं पर पूरे राज्य और देश की मां को गाली है। क्योकिं मां सभी के मां होती है। साथ ही कहा कि मैं जानता हूं कि जितनी पीड़ा मेरे अंदर है उतनी ही पीड़ा बिहारियों के अंदर भी होगी।
रोते हुए दिलीप जायसवाल का वीडियो वायरल
इधर, भाजपा नेता और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें जायसवाल रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, बिहार जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन दिया था।
इस दौरान पीएम मोदी ने उनकी मां के लिए अपशब्द कहे जाने के मामले का जिक्र किया था। पीएम की इन बातों को सुनकर ही दिलीप जायसवाल भावुक हो गए थे। इसी दौरान उनका यह वीडियो बनाया गया था, जो कि अब वायरल हो रहा है।
#WATCH | Patna | At an event in Bihar today, Prime Minister Narendra Modi responded to the derogatory remarks on him and his late mother at a Mahagathbandhan event last month.
Bihar BJP President Dilip Jaiswal breaks down as he watches PM Modi speak. pic.twitter.com/qpH9FAU83e
— ANI (@ANI) September 2, 2025
नोट-: समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।