Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पीएम मोदी ने किया पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण, बिहटा हवाईअड्डे की रखी आधारशिला

    Updated: Thu, 29 May 2025 07:46 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन किया और बिहटा एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल ने उनका स्वागत किया। उन्होंने नए टर्मिनल का निरीक्षण किया और भाजपा कार्यालय में रोड शो किया। बिहटा एयरपोर्ट पटना से बड़ा होगा और ग्रीन बिल्डिंग मॉडल पर आधारित है। इसमें यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने किया पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण, बिहटा हवाईअड्डे की रखी आधारशिला

    जागरण संवाददाता, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन गुरुवार को पटनावासियों को दो बड़े सौगात दिए। उन्होंने पटना एयरपोर्ट (जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा) के नए टर्मिनल का लोकार्पण करने के साथ बिहटा हवाईअड्डा की आधारशिला रखी। विमान से उतरने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पुष्पगुच्छ देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्होंने नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया और करीब 15 मिनट तक भ्रमण कर सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद रोड शो करते वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय गए। उनके काफिले में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी शामिल रहे।

    बता दें कि दोपहर 4:08 बजे प्रधानमंत्री का विशेष विमान कोलकाता से पटना पहुंचा। अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। बिहार पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी हवाईअड्डा परिसर में सुरक्षा की निगरानी करते रहे। उनका कारकेड पुराने कार्गो भवन के पास खड़ा था।

    मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ वे नए टर्मिनल भवन में पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट आथोरिटी आफ इंडिया के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने नए टर्मिनल की विशेषताएं बताईं और बिहटा एयरफोर्स स्टेशन में बनने वाले हवाईअड्डा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

    करीब एक घंटे बाद 5:05 बजे प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से बाहर निकला। गौर हो कि लगभग 26 सौ करोड़ रुपयों की परियोजना के तहत नए टर्मिनल भवन और बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण को स्वीकृति मिली है।

    पटना से बड़ा होगा बिहटा एयरपोर्ट

    पटना हवाईअड्डा से लगभग 35 किलोमीटर दूर बन रहे बिहटा एयरपोर्ट का क्षेत्रफल में तीन हजार वर्गफीट अधिक होगा। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का क्षेत्रफल लगभग 65 हजार वर्गफीट है, जबकि बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण 68 हजार वर्गफीट में किया जा रहा है। इसमें सिविल एंक्लेव का निर्माण किया जाएगा।

    इसके अलावा मल्टीलेवल पार्किंग, सर्विस ब्लाक आदि की सुविधाएं भी होंगी। वर्तमान में 1,412 करोड़ रुपये की लागत से बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण की स्वीकृति मिली है। यहां व्यस्त समय में एक साथ तीन हजार यात्री परिसर में रह सकेंगे। बिहटा एयरपोर्ट से 10 विमानों के परिचालन का एप्रन डिजायन किया गया है, जिससे कई शहरों से सीधा संपर्क हो सकेगा।

    ग्रीन बिल्डिंग मॉडल पर आधारित है नया टर्मिनल

    1,216 करोड़ रुपये की लागत से बना पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल ग्रीन बिल्डिंग मॉडल पर आधारित है। इसमें सोलर पैनल, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और एनर्जी सेविंग लाइट लगाई गई है। 750 वाहनों की क्षमता वाली मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है।

    अब यात्रियों को सेल्फ चेक-इन क्योस्क, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, फ्लाइट की रियल टाइम जानकारी जैसी डिजिटल सुविधाएं मिल पाएंगी। दो मंजिले नए टर्मिनल भवन में चार हाईस्पीड लिफ्ट, छह एस्केलेटर और तीन बड़े बैगेज बेल्ट हैं।

    भवन को इस तरह डिजायन किया गया है कि यात्री एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आसानी से प्रस्थान गेट तक चले जाएं ताकि उन्हें सुगम यात्रा की सुविधा मिल सके।