Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बेगूसराय में कुछ ही देर में पहुंचेगे प्रधानमंत्री मोदी, जनसभा में उमड़ी भीड़

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 01:33 PM (IST)

    बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के साथ विधानसभा चुनाव की गति बढ़ गई है। उलाव हवाई अड्डा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा। सभा में भारी भीड़ उमड़ी, जहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। लोगों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह था, और माना जा रहा है कि मोदी ने चुनाव अभियान का शंखनाद किया।

    Hero Image

    जनसभा में पहुंची जीविका दीदी।

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। बेगूसराय में विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के साथ चुनावी रफ्तार तेज हो गई है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में बेगूसराय एनडीए के सातों विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार समेत 12 विधान सभा के उम्मीदवार मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    मंच पर बेगूसराय विधानसभा से कुंदन कुमार, मटिहानी से राजकुमार सिंह, साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र विवेक, चेरिया बरियारपुर से अभिषेक आनंद, बखरी से संजय पासवान, तेघरा से रजनीश कुमार और बछवारा से सुरेंद्र मेहता मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जनसभा स्थल पर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय पहुंचेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके स्वागत में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी है।


    जनसभा स्थल पर सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। जीविका दीदी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा प्रधानमंत्री को सुनने के लिए मैदान में मौजूद हैं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।


    स्थानीय कार्यकर्ताओं और एनडीए समर्थकों में जोश देखते ही बन रहा है। मंच के आसपास भारी भीड़ जुटी हुई है और लोग प्रधानमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी यहां विधानसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे। मंच पर एनडीए के सभी प्रमुख नेता और उम्मीदवार मौजूद रहेंगे।