Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में सब्‍जी की खरीदारी, पड़ रही जेब पर भारी, 100 रुपये किलों से भी ज्‍यादा में बिक रहीं सब्जियां,

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Thu, 04 Mar 2021 06:28 PM (IST)

    बाजारों में गर्मियों की सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। आम लोग कुछ सब्जियां तो बस पाव भर तक खरीदकर काम चला रहे हैं। अधिकांश सब्जियां 40 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहीं । नरमी के बाद भी प्याज का भाव 40 रुपये किलो पर टिका है

    Hero Image
    सब्जियों के भाव छू रहे आसमान, सांकेतिक तस्‍वीर ।

    पटना, जागरण संवाददाता। गर्मी के मौसम वाली सभी सब्जियां बाजार में उपलब्ध जरूर हैं लेकिन इनकी खरीदारी अभी जेब पर भारी पड़ रही है। अधिकांश सब्जियों के भाव 40 रुपये से 100 रुपये प्रति किलो के बीच चल रहे हैं। कुछ सब्जियां जैसे परवल और सहजन तो 100 रुपये प्रति किलो से भी ऊपर बिक रही हैं। इसलिए लोग अभी एक पाव से अधिक खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमद कम होने से तल्‍खी

    गर्मी के मौसम वाली सब्जियों की आमद अभी कम है। अंटा घाट सब्जी मंडी के विक्रेता बालेश्वर राय ने कहा कि छपरा, जल्ला, गोपालगंज आदि जगहों से सब्जी आ रही है, लेकिन अभी आमद कम है। लगभग 35 पिकअप आमद होनी चाहिए जो 20 से 25 पिकअप ही हो रही है। इस वजह से सब्जियों के भाव में तेजी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी एक से दो सप्ताह तक भाव में तेजी बनी रहेगी। इसके बाद कुछ नरमी की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि फूल गोभी, पत्ता गोभी का भाव सामान्य है। बैंगन का भाव भी कुछ नरम हुआ है। बाजार में कटहल, सहजन, परवल का भाव सबसे अधिक है। मीठापुर के विक्रेता संजय कुमार ने कहा कि प्याज के भाव में पिछले सप्ताह 16 रुपये प्रति किलो की जोरदार गिरावट आई थी। लेकिन इसके बावजूद यह थोक में अभी भी 32 से 34 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। खुदरा बाजार में इसका भाव 40 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है। आलू का भाव 50 से 70 रुपये पसेरी चल रहा है।

    सब्जी और कीमत  भाव प्रति किलो रुपये में

    नेनुआ :       35 से 40 रुपये

    भिंडी :      50 से 60 रुपये

    करेला :    70 से 80 रुपये

    सहजन :   100 से 160 रुपये

    कटहल :   60 से 80 रुपये

    प्याज :     35 से 40 रुपये

    फूल गोभी : 20 रुपये

    पत्ता गोभी : 15 रुपये

    गाजर :      20 रुपये

    कद्दू पीस   20 से 30 रुपये

    बैंगन      20 से 30 रुपये

    परवल :   120 से 150 रुपये