Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोम की जुगाड़ू नाव से पार कर वोट डालने पहुंचे राघोपुर के मतदाता, 3 बजे तक 63% मतदान

    By ravikant singhEdited By: Radha Krishna
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 04:08 PM (IST)

    राघोपुर में मतदाताओं ने फोम की नाव बनाकर नदी पार की और वोट डालने पहुंचे। दोपहर 3 बजे तक यहाँ 63% मतदान हुआ। मतदाताओं का यह उत्साह लोकतंत्र में उनकी गहरी आस्था को दर्शाता है।

    Hero Image

    राघोपुर प्रखंड में जुगाड़ नाव से वोट देने जाते मतदाता

    संवाद सूत्र, राघोपुर(वैशाली)। राघोपुर प्रखंड में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में जारी रहा। 3 बजे तक कुल 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से दियारा क्षेत्र में घुड़सवार पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान को लेकर खासकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। सरायपुर पंचायत के छौकिया गांव के मतदाताओं ने वोट डालने के लिए फोम की जुगाड़ू नाव बनाकर नदी पार की। मतदाताओं ने बताया कि क्षेत्र में अब तक विकास कार्य नहीं हुए हैं न सड़क, न पुल, न नाव की व्यवस्था। फिर भी स्थानीय लोगों ने लोकतंत्र के प्रति आस्था दिखाते हुए मतदान किया।

    छौकिया निवासी रंजन कुमार ने बताया कि मजबूरी में फोम की नाव बनाकर आए हैं क्योंकि सड़क मार्ग बहुत दूर पड़ता है। वहीं राम सेवक सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव वर्षों से विधायक हैं, लेकिन इलाके की स्थिति नहीं बदली। लोगों ने यह भी कहा कि हम लालटेन के आदमी हैं, फिर भी उम्मीद है कि इस बार बदलाव होगा।

    राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव और एनडीए के उम्मीदवार सतीश कुमार के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025 voting बिहार में दोपहर 1 बजे तक 42.31% वोटिंग, कहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग?

    यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट बना लालू परिवार की सियासी दूरी का गवाह, जब तेज प्रताप और तेजस्वी आमने-सामने आए तो क्या हुआ?

    यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: सुबह-सुबह लोकतंत्र का नाश्ता, पटना ने किया मतदान से दिन की शुरुआत