रेलवे का मेगा ब्लॉक: 46 ट्रेनों को एक झटके में किया कैंसिल, 32 ट्रेनों का रूट बदला; देखें पूरी लिस्ट
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन के लिए 22 से 26 सितंबर तक रेल ब्लॉक लेगा। इस कारण 46 ट्रेनें रद रहेंगी और 32 के मार्ग बदलेंगे। दशहरा दीपावली और छठ पूजा पर विशेष ट्रेनें चलेंगी। लाइन क्षमता बढ़ने से यात्री ट्रेनें समय पर चलेंगी और माल ढुलाई में सुधार होगा। यात्रियों को यात्रा से पहले स्थिति जांचने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, पटना। पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर-डोमिनगढ़ (चार किमी) तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल (पांच किमी) दोहरीकरण की कमीशनिंग के लिए 22 सितंबर को प्री-इंटरलॉक और 23 से 26 सितंबर तक नॉन-इंटरलॉक कार्य के लिए रेल ब्लॉक लिया जाएगा।
इस कार्य के कारण कई ट्रेनें रद, मार्ग परिवर्तित, आंशिक समाप्त/प्रारंभ और पुनर्निर्धारित की जाएंगी। 26 सितंबर को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण होगा।
इस परियोजना से रेलवे की परिचालन दक्षता बढ़ेगी और डोमिनगढ़ में ट्रेनों की देरी कम होगी। नान इंटरलाक कार्य के कारण 46 ट्रेनें रद रहेंगी। वहीं, 32 ट्रेनें ट्रेनें वैकल्पिक मार्गाें से चलेंगी।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि इस कार्य के पूर्ण होने से दशहरा, दीपावली, और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन संभव होगा। तीसरी लाइन और दोहरीकरण से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे यात्री ट्रेनें सुचारु और समयबद्ध चलेंगी।
मालगाड़ियों के संचालन समय में भी कमी आएगी, जिससे माल परिवहन की दक्षता बढ़ेगी। यह रेलवे के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच करें। यह कार्य रेलवे की दीर्घकालिक दक्षता और यात्री सुविधा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
कुल 46 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें गाड़ी सं. 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (24 सितंबर), 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस (22, 24 सितंबर), 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (25-29 सितंबर), 26501/26502 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (23-26 सितंबर), और 55040 बढ़नी-नरकटियागंज पैसेंजर (20-28 सितंबर) शामिल हैं।
32 ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों से चलेंगी। उदाहरण के लिए, 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (22-27 सितंबर) छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज मार्ग से चलेगी। 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (23-27 सितंबर) भटनी-मऊ-वाराणसी मार्ग से संचालित होगी। 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस (22 सितंबर) छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-सुल्तानपुर मार्ग से चलेगी।
15027 सम्बलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (22-25 सितंबर) देवरिया सदर पर समाप्त होगी। 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस (27 सितंबर) सीवान से प्रारंभ होगी। 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (22-23 सितंबर) देवरिया सदर पर और 15021 शालिमार-गोरखपुर एक्सप्रेस (23 सितंबर) मऊ पर समाप्त होगी।
पुनर्निर्धारित ट्रेनें: 17 ट्रेनें देरी से चलेंगी। 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस (23 सितंबर) 210 मिनट, 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस (25 सितंबर) 240 मिनट, और 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस (20 सितंबर) 120 मिनट देरी से चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।