सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला: एक लाख का इनामी राजकिशोर गिरफ्तार, छापेमारी में मिले चौंकाने वाले सबूत
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने राजकिशोर कुमार को गिरफ्तार किया है जिस पर एक लाख का इनाम था। उसके पास से कई प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र और अभ्यर्थियों की सूची मिली है। जांच में पता चला है कि उसने प्रश्न पत्र देने के बदले मोटी रकम वसूली थी और उसके खाते में करीब डेढ़ करोड़ रुपये मिले हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। बिहार पुलिस में 21 हजार से अधिक पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने राजकिशोर कुमार को गिरफ्तार किया है।
अरवल के करपी के रहने वाले राजकिशोर पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। उसके पास से मोबाइल और विभिन्न सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सीटीईटी, बिजली विभाग, सिपाही भर्ती आदि की लिखित परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं।
इसके अलावा अभ्यर्थियों के नाम, जिला, रोल नंबर, बुकलेट नंबर आदि की सूची भी जब्त की गई है। ईओयू की जांच में सामने आया है कि राजकिशोर कुमार ने विभिन्न अभ्यर्थियों से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के बदले मोटी राशि वसूली थी। उसके बैंक खाते में करीब डेढ़ करोड़ रुपये भी पाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।