Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajkumar Rai Murder: राघोपुर से पीछा कर रहे थे शूटर, भूमि विवाद में हत्या की आशंका

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:01 AM (IST)

    राजद में रहे नेता राजकुमार राय की हत्या मामले में पुलिस जांच कर रही है। शूटरों का राघोपुर से कनेक्शन सामने आया है। भूमि विवाद और राजनीतिक कारणों से हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसआईटी का गठन किया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है।

    Hero Image
    राजद में रहे नेता राजकुमार राय की हत्या। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। राजेंद्र नगर टर्मिनल के सामने मुन्ना चक रोड नंबर 17 में राजद नेता सह जमीन कारोबारी राजकुमार राय की हत्या में शामिल दोनों शूटरों का कनेक्शन वैशाली के राघोपुर से जुड़ रहा है।

    राजकुमार बुधवार की रात राघोपुर से निजी वाहन से चालक के साथ पटना लौटे थे। शूटर राघोपुर से ही उनका पीछा करते हुए मुन्नाचक पहुंचे थे। पूरी साजिश के साथ वारदात को अंजाम दिया गया।

    इसके लिए रेकी से लेकर लाइनर की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिस तरह उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, इससे साफ था कि शूटर हत्या की नीयत से ही आए थे। साजिशकर्ता ने सुपारी देकर शूटरों को हायर किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने और शूटर सहित अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी बनाई गई है। पुलिस की तीन टीम मुन्नाचक, पटना सिटी और राघोपुर में दबिश दे रही है। एसआईटी की जांच में कई बातें सामने आई हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे भूमि विवाद की तरफ इशारा कर रहा है।

    पता चला है कि वैशाली में चार कट़्ठा की जमीन है, इसमें राजकुमार के साथ तीन चार अन्य लोग खरीदार है या जमीन खरीदने के फिराक में थे। भूमि का दाम बढ़ने से पूर्व में विवाद की बात भी सामने आ रही है।

    कुछ दिन पहले भी राघोपुर में भूमि विवाद की बात सामने आई थी। इसके साथ राजनीति से जुड़े बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है। गुरुवार को राजकुमार की पत्नी ने चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस आठ लोगों पर हत्या की आशंका जताते हुए नामजद केस किया है।

    इसमें छह पिता-पुत्र हैं, जबकि दो वैशाली राघोपुर के रहने वाले है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों शूटर पैदल आते हुए और घटना के बाद दौड़ते हुए भागते देखे गए हैं।

    अभी पुलिस भूमि विवाद और राजनीतिक कारण के बिन्दु पर जांच कर रही है। उनके चालक सहित कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। उनके पास से मिले मोबाइल जब्त किया गया है। टेक्निकल टीम भी छानबीन में जुटी है।

    एक ने पहनी थी टोपी, दूसरा कैमरे से बचते रहा

    राजकुमार राय मूल रूप से वैशाली के राघोपुर स्थित मीरपुर के निवासी थे। बुधवार की रात मुन्नाचक रोड नंबर 17 में जिस गली में उन्हें दौड़ाकर गोलियों मारी गई, वहां से चंद कदम दूर उनका खुद का मकान है।

    घटना के बाद से पुलिस की टेक्निकल टीम घटनास्थल से लेकर जिस दिशा में शूटर भागे और जिस दिशा से शूटर आए थे, वहां लगे आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देख चुकी है।

    सीसीटीवी फुटेज में दोनों शूटरों को घटना के बाद दौड़ते हुए देखा गया। वह भाग गली से मुख्य मार्ग की तरफ भागे। बीच में कुछ दूरी में कैमरा नहीं था। पुलिस सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ ले गई।

    पुलिस को आशंका है कि दोनों शूटरों के साथ एक या दो अन्य अपराधी थे, जो मुख्य मार्ग पर बाइक या अन्य वाहन लेकर उनका इंतजार कर रहे थे।

    फुटेज में यह भी सामने आया है कि एक शूटर ने टोपी और दूसरे ने चेहरे पर रुमाल बांध रखा है। भागने के दौरान पीछे वाला शूटर की नजर जैसे ही कैमरे की तरफ पड़ी वह चेहरा छिपाने का प्रयास किया।

    आखिर किसने बंद कर दी थी गली की लाइट

    एक प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो रात करीब 9.50 बजे घटनास्थल के पास दुकान के पास ही थे। अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी और राजकुमार लड़खड़ाते हुए पास के होटल की तरफ भाग रहे थे। दो शूटर अंधाधुंध गोलियां चला रहे थे।

    13 से 14 राउंड फायरिंग की गई थी। इस बीच गली की लाइट भी बंद थी, जबकि रात में अक्सर जलते रहता था। ऐसे में साफ है कि अपराधियों को इस बात की खबर थी, कि वह अपनी गाड़ी गली के पहले पार्किंग में खड़ी कर पैदल ही गली से होते हुए घर जाते है।

    कयास लगाया जा रहा है कि दोनों शूटरों के साथ तीसरा भी था, जो लाइनर की भूमिका में रहा हो। उसने लाइट बंद कर दी होगी, ताकि शूटर अंधेरे का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम देकर निकल जाए। आसपास के घर दुकानों के बाहर जल रही लाइट से थोड़ी बहुत रोशनी थी।

    कई और लोगों से भूमि विवाद, की थी दो शादियां

    पुलिस की जांच में पता चला कि वैशाली के साथ ही पटना में भी कुछ जगह जमीन है। जमीन विवाद में कई लोगों का नाम सामने आ रहा है। पुलिस की मानें तो राजकुमार ने दो शादियां की थी। वह पहले राजद में थे। पूर्व में निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके थे।

    यह बातें सामने आ है कि वह इस बार भी राघोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसको लेकर वह क्षेत्र में सक्रिय भी हुए थे। पुलिस इस बिन्दु पर भी जांच कर रही है।

    छह से अधिक लोगों से हुई पूछताछ, सूची में कई और नाम

    एसआईटी राजकुमार से जुड़े उन सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है, जिसमें उनका कोई भी पूर्व या हाल के दिनों विवाद रहा हो। अब तक आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस की सूची में कई और नाम हैं, जिनसे पूछताछ बाकी है।

    राजकुमार के एक करीबी के साथ भी प्रापर्टी को लेकर विवाद की बातें सामने आ रही है। एक अन्य जानकारी भी पुलिस को मिली है, जिसमें पता चला कि कुछ दिन पहले राघोपुर में ही कहीं जमीन पैमाइश के दौरान गोली चली थी।

    बताया जा रहा है कि बुधवार को राजकुमार राय राघोपुर से जमीन की पैमाइश कराकर लौटे थे। पुलिस इस बिन्दु पर भी जांच कर रही है। इसके अलावा राघोपुर के जयकांत से भी जमीन लेकर कुछ साल से विवाद चल रहा था।