Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार की इस सीट पर दो गुटों में बंट सकती है RJD, वर्तमान विधायक से नाराजगी बढ़ाएगी तेजस्वी की टेंशन

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:04 AM (IST)

    धनरूआ में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में विधायक हटाओ मसौढ़ी बचाओ का नारा बुलंद हुआ। कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक रेखा देवी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए उन पर भ्रष्टाचार और निष्क्रियता के आरोप लगाए। उन्होंने मांग की कि आगामी चुनावों में उन्हें टिकट न दिया जाए अन्यथा वे मतदान का विरोध करेंगे। बैठक में संगठन में अनदेखी और भेदभाव के मुद्दे भी उठाए गए।

    Hero Image
    राजद की बैठक में प्रत्याशी बदलने की कार्यकर्ताओं ने रखी मांग। (जागरण)

    संवाद सूत्र, धनरुआ। प्रखंड के पटना डोभी एनएच-22 स्थित सौभाग्य उत्सव हाल में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

    इस बैठक का मुख्य मुद्दा विधायक हटाओ, मसौढ़ी बचाओ रहा। बैठक की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष भाई वीरेंद्र उर्फ किरी यादव ने की, जबकि संचालन संतोष कुमार अनमोल ने किया।

    बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक रेखा देवी की कार्यप्रणाली और कर्तव्यहीनता पर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले दस वर्षों में संवाद का अभाव रहा है और शिक्षा-चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर निष्क्रियता के चलते योजनाओं में मनमानी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगाए गए, जिसमें सोडीपीओ, मनरेगा और पीडीएस जैसे सरकारी कार्यालयों से हर माह उगाही की बात सामने आई।

    कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक संगठन के कार्यक्रमों में लोगों की अनदेखी करते हैं और कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव करते हैं।

    मतदान में करेंगे विरोध

    बैठक में निर्णय लिया गया कि मसौढ़ी विधानसभा से वर्तमान विधायक को टिकट नहीं दिया जाए और राजद से दूसरे प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की गई। यदि विरोध के बावजूद टिकट मिलती है, तो कार्यकर्ता मतदान में विरोध करेंगे।

    इस बैठक में धन्नी यादव, मंटू कुमार, शैलेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, विवेक यादव, चंदन कुमार, अकेला सूर्यदेव प्रसाद सिंह, रविंद कुमार, बबलू कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।