Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट? अफसरों को मिली स्पेशल ट्रेनिंग

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:02 AM (IST)

    पटना में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाची अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका उद्देश्य अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के सभी पहलुओं से अवगत कराना है। विशेषज्ञों ने नामांकन आचार संहिता ईवीएम प्रबंधन जैसे विषयों पर जानकारी दी। अधिकारियों से निष्ठा और पारदर्शिता से काम करने का आह्वान किया गया ताकि चुनाव निष्पक्ष हों।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर निर्वाची अधिकारियों ने पढ़ा चुनाव प्रबंधन का पाठ

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव तैयारियों को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए निर्वाची अधिकारियों (आरओ) का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निर्वाची अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी महत्त्वपूर्ण पहलुओं से अवगत करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही व्यावहारिक रूप से सक्षम बनाना है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव को पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीओ) विनोद सिंह गुंजियाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण के दौरान आरओ को नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने पाठ पढ़ाया।

    साथ ही, निर्वाचक सूची का शुद्धिकरण, ईवीएम-वीवीपैट का प्रबंधन, मतदान दिवस की व्यवस्था, पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया, निर्वाचन व्यय की निगरानी, मीडिया प्रबंधन, आईटी एप्लिकेशन्स का उपयोग, मतगणना की पारदर्शिता तथा स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी गई।

    उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं अमित कुमार पांडेय ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, और इसे सफल बनाने में निर्वाची अधिकारियों की भूमिका सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।

    अधिकारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के अपर महानिदेशक संजय कुमार नामांकन प्रक्रिया से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी।

    उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं रत्नांबर निलय एवं निवेदिता सिन्हा ने प्रतिभागियों से कहा कि निर्वाचन से जुड़े प्रत्येक चरण का गहन अध्ययन और व्यावहारिक क्रियान्वयन ही निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करेगा।