Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के लोगों को नीतीश सरकार का तोहफा, इन सात जिलों में बनेगी 8 सड़कें और एक पुल

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:22 PM (IST)

    बिहार के सात जिलों में पथ निर्माण विभाग ने 120 करोड़ रुपये की लागत से आठ सड़कें और एक पुल बनाने की योजना को मंजूरी दी है। इन योजनाओं में पूर्वी चंपारण दरभंगा मधुबनी लखीसराय भागलपुर पूर्णिया और हाजीपुर शामिल हैं। पथों का चौड़ीकरण मजबूतीकरण और नाला निर्माण जैसे कार्य किए जाएंगे। इन योजनाओं से राज्य की आधारभूत संरचना मजबूत होगी।

    Hero Image
    सात जिलों में 120 करोड़ की लागत से बनेंगे आठ पथ व एक पुल। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। पथ निर्माण विभाग ने सात जिलों में 120 करोड़ रुपये की लागत से आठ पथ व एक पुल के निर्माण योजना को स्वीकृति प्रदान की है।

    पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को इस आशय की जानकारी दी। जिन जिलों की योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है उनमें पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, लखीसराय, भागलपुर, पूर्णिया एवं हाजीपुर शामिल है।

    इन योजनाओं में पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण, पथों का मजबूतीकरण और चोड़ीकरण, नाला निर्माण व हार्ड सोल्डरिंग का कार्य किया जाएगा।

    पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि विभाग राज्य की आधारभूत संरचना को मजबूत करने को ले विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रहा है।

    इन योजनाओं से नागरिकों को न केवल समय और ईंधन की बचत होगी, बल्कि ट्रैफिक को भी व्यवस्थित करने में मजबूती मिलेगी। विभाग शहर एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र में पथों को चिह्नित कर उनका जीर्णोद्धार कर रहा।

    इन जगहों पर होगा निर्माण

    स्वीकृत योजनाओं में पश्चिम चंपारण की 1.40 करोड़ की लागत से नरकटिया बाजार में नाला निर्माण, 7.25 करोड़ की लागत से रक्सौल- आदापुर- छौरादानों- कैनाल पथ में हार्ड सोल्डरिंग का कार्य, 11.79 करोड़ की लागत से पकड़ीदयाल-सिरहा-मधुबन-मीनापुर पथ पर 2.60 किलोमीटर तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्य को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही 5.51 करोड़ की लागत से दरभंगा के अललपट्टी से गंज वाया भैरवपट्टी तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य और 12.70 करोड़ की लागत से मधुबनी के आर. के कॉलेज मेन गेट से भुवना उद्यान वाया किशोर लाल चौक, लोहरसाही चौक, संत नगर चौक तक पीसीसी पथ एवं नाला निर्माण को शामिल किया गया है।