Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: 400 माफिया की सूची तैयार, गृह मंत्रालय संभालते ही एक्‍शन में सम्राट चौधरी, जेल में खाने पर भी सख्‍त न‍िर्देश

    By Kumar RajatEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Tue, 25 Nov 2025 07:37 PM (IST)

    Bihar Politics: बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पदभार संभालते ही एंटी रोमियो स्क्वाड को पुनर्जीवित करने और माफियाओं को कड़ी चेतावनी देने जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपनी प्राथमिकता पर जोर दिया है।

    Hero Image

    पुलिस मुख्‍यालय में गृह मंत्री सम्राट चौधरी को दिया जा रहा गार्ड ऑफ ऑनर। जागरण

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: राज्य के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को पदभार संभालते ही पुलिस पदाधिकारियों को संगठित अपराधियों, माफिया और छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराने का निर्देश दिया है।

    सम्राट ने कहा कि सभी स्कूल-कालेजो में पिंक पेट्रोलिंग की तर्ज पर विशेष फोर्स लगाया जाएगा ताकि कोई रोमियो घूम न सके, किसी भी बहन-बेटी के साथ छेड़खानी की घटना न हो।

    खासकर स्कूल-कालेजों की छुट्टी के समय पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा। इसके लिए पिंक मोबाइल टीम बनाई जाएगी जिसमें सिर्फ महिला पुलिसकर्मी होंगी।

    सीएम के निर्देश पर संभाला पदभार 

    सरदार पटेल भवन स्‍थ‍ित पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर उन्होंने गृहमंत्री का पदभार ग्रहण किया है।

    मुख्यमंत्री ने जो सुशासन का काम किया है, उसको और आगे बढ़ाया जाएगा। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं। विधि-व्यवस्था को और बेहतरीन करने का निर्देश दिया गया है।

    संगठित अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी हो। जमीन माफिया, बालू माफिया और शराब माफिया को चिह्न‍ित कर कार्रवाई होगी।

    सुशासन सरकार की प्राथमिकता है। अपराधियों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल पर भी फोकस किया जाएगा।

    संपत्ति जब्ती के लिए 400 अपराधी चिह्नित

    सम्राट ने कहा कि अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त किया जाएगा। इसके लिए 400 अपराधियों को चिह्नित किया गया है।

    जेल को भी पूरी तरह निगरानी में रखा जाएगा। जेल में कैदियों के पास मोबाइल कैसे पहुंच जाता है, इसकी समीक्षा होगी।

    जेल में बिना डाक्टर की अनुमति के खाना पहुंचा तो संबंधित पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साइबर अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी।

    उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर भी कोई किसी को गाली नहीं दे सकता है। इंटरनेट मीडिया पर किसी को भी गाली देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें