रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन की बढ़ेगी परिचालन अवधि, Puja Special Train के रूप में होगा संचालन
पूर्व मध्य रेलवे ने त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए रक्सौल और चर्लपल्ली के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें पूजा स्पेशल के तौर पर चलेंगी। वहीं रोहतास में एनडीए नेताओं ने कुछ ट्रेनों के ठहराव पर रेल मंत्री को बधाई दी है। कोरोना काल में इन ट्रेनों का ठहराव रद्द कर दिया गया था।

जागरण संवाददाता, पटना। आगामी पर्व-त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने रक्सौल और चर्लपल्ली (हैदराबाद) के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को अब पूजा स्पेशल के रूप में संचालित किया जाएगा।
दो जोड़ी ट्रेनों का Puja Special Train के रूप में संचालन होगा। चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन तीन सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चर्लपल्ली से रक्सौल के लिए चलाई जाएगी।
रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन पांच सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से चर्लपल्ली के लिए संचालित होगी। चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन चार अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चर्लपल्ली से रक्सौल के लिए चलेगी।
रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन सात अक्टूबर से दो दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से चर्लपल्ली के लिए परिचालित होगी। यह कदम यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन में उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए उठाया गया है।
ट्रेनों के ठहराव पर एनडीए नेताओं ने रेल मंत्री को दी बधाई
वहीं रोहतास में एनडीए नेताओं ने पूर्व मध्य रेलवे के पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल अंतर्गत डेहरी आनसोन में गोड्डा-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, सोननगर-बरवाडीह रेलखंड के अंकोरहा और बड़की सलैया रेलवे स्टेशन पर रांची वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस के ठहराव की मांग पूरी होने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बधाई दी है।
राज्यसभा सदस्य रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व राज्यसभा सदस्य गोपाल नारायण सिंह व भाजपा के प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
विदित है कि इन रेलवे स्टेशनों पर रांची वाराणसी व पलामू एक्सप्रेस का कोरोना काल के समय उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव स्थगित कर दिया गया था।
अंकोरहा और बड़की सलैया रेलवे स्टेशन भारत सरकार के ऊर्जा संयंत्र एनटीपीसी के करीब होने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है, लेकिन इन ट्रेनों के ठहराव को बंद कर दिए जाने के फलस्वरूप आसपास के लोगों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
एनडीए नेताओं ने नई दिल्ली में रेल मंत्री से मिलकर इन ट्रेनों के ठहराव किए जाने की मांग रखी थी। उपेंद्र कुशवाहा के अनुसार कुछ और ट्रेनों का ठहराव निकट भविष्य में मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।