मध्यप्रदेश और राजस्थान के लोगों का सफर होगा आसान, रेलवे ने गया के लिए शुरू की विशेष ट्रेनें; देखें टाइमटेबल
पितृपक्ष मेले के अवसर पर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रानी कमलापति जबलपुर और सोगरिया से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें सितंबर में अलग-अलग तारीखों पर चलेंगी। इन ट्रेनों से यात्रियों को गया पहुंचने में सुविधा होगी और वे आसानी से पिंडदान कर सकेंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। पितृपक्ष मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने रानी कमलापति, जबलपुर और सोगरिया (कोटा) से गया के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की है।
ये ट्रेनें सितंबर में विभिन्न तारीखों पर चलेंगी। रानी कमलापति-गया विशेष ट्रेन 7, 12 और 17 सितंबर को रानी कमलापति से दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9:30 बजे गया पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन 10, 15 और 20 सितंबर को गया से दोपहर 2:15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना, गंज बसोदा और भोपाल स्टेशनों पर रुकेगी।
इसमें एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान और चार साधारण श्रेणी के कोच होंगे।
जबलपुर-गया विशेष ट्रेन 9, 14 और 19 सितंबर को
जबलपुर-गया विशेष ट्रेन 9, 14 और 19 सितंबर को जबलपुर से रात 7:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9:30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में यह 8, 13 और 18 सितंबर को गया से दोपहर 2:15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
सोगरिया-गया विशेष ट्रेन 6, 13 और 20 सितंबर को सोगरिया (कोटा) से रात 11:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 11:45 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में यह 8, 15 और 22 सितंबर को गया से रात 1:15 बजे चलकर अगले दिन रात 1:10 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
इसमें एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एक वातानुकूलित तृतीय इकानोमी, सात शयनयान और चार साधारण श्रेणी के कोच होंगे। ये विशेष ट्रेनें श्रद्धालुओं को पितृपक्ष मेले के दौरान गया पहुंचने में सुविधा प्रदान करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।