Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Transfer: नवंबर अंत तक होगा 1290 शिक्षकों का ट्रांसफर, इनको मिलेगी प्राथमिकता

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 06:32 PM (IST)

    पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने आचार संहिता खत्म होने के बाद 1290 शिक्षकों के स्थानांतरण की तैयारी शुरू कर दी है। नवंबर के अंत तक स्कूल आवंटन होगा। गंभीर रूप से बीमार और दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि स्थानांतरण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पटना। आदर्श अचार संहिता खत्म होने के बाद जिले के शिक्षकों का स्थानांतरण को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। नवंबर के अंतिम सप्ताह तक जिले में प्राप्त आवेदन के आधार पर शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला शिक्षा कार्यालय ने 1290 की शिक्षकों सूची तैयार की है। जिनको जिले के विभिन्न स्कूलों में स्थानांतरण किया जाएगा। इनमें 220 वैसे शिक्षक हैं, जो कैंसर पीडि़त, किडनी रोग, ह्रदय रोग, लीवर की बीमारी और दिव्यांग हैं।

    स्थानांतरण नियमावली के अनुसार सबसे पहले गंभीर बीमारी और दिव्यांग शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा।

    इन सभी शिक्षकों का स्थानांतरण अक्टूबर में ही होना था, लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद स्थानांतरण पर रोक लग गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि शिक्षकों का स्थानांतरण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

    पीयू ने 20 अतिथि शिक्षकों का सेवा नवीनीकरण किया

    दूसरी ओर, पटना विश्वविद्यालय ने 20 अतिथि सहायक शिक्षकों की सेवा नवीनीकरण कर दिया है। इन सहायक प्राध्यापकों को 11 माह के लिए सेवा नवीनीकरण की गई है। विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विषय में तीन, इकोनॉमिक्स में पांच, फिजिक्स में सात और जियोग्राफी में पांच अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीनीकरण की गई है।

    जुलाई में पटना विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक मोर्चा ने सेवा नवीनीकरण की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति अजय कुमार सिंह के समक्ष विश्वविद्यालय मुख्यालय में आमरण शुरू किया और मांगों को लेकर पूर्व कुलपति और कुलसचिव को ज्ञापन भी सौंपा था। आठ विषयों में 32 अतिथि सहायक प्राध्यापकों की सेवा वंचित कर दिया गया था।

    अतिथि प्राध्यापक मोर्चा ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर एक साजिश तहत अतिथि सहायक प्राध्यापकों को नवीनीकरण से वंचित करने का आरोप लगाया था। अतिथि प्राध्यापक मोर्चा ने राज्यपाल और विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद देते हुए इंसाफ करने पर खुशी जाहिर की है।

    सेवा नवीनीकरण किए गए अतिथि शिक्षकों में संध्या कुमारी, असलमा परवीन, माधवी, रविंद्र भूषण, दीपाली कुमारी, दिव्या कुमारी गुप्ता, पूजा अग्रवाल, मारजिया मोशर्रफ, प्रवीण कुमार विश्वकर्मा, कामद नाथ शांडिल्य, टिंकू कुमार, मुकेश, जगन्नाथ पंजियार, कृष्ण कांत द्विवेदी, गार्गी तिवारी, मुन्ना मनीष कुमार, निरुपमा सुरभी, बबिता शर्मा, अशोक साहनी और अख्तर आबिद अली शामिल हैं।