Tej Pratap Yadav: विवादों के बीच सामने आए तेज प्रताप, सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाया तहलका
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे एक दफ्तर में प्रवेश करते दिख रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि हमारे सपने सच हो सकते हैं अगर हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो। हाल ही में अनुष्का यादव के साथ उनके रिश्ते की खबरों के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और घर से बेदखल कर दिया था।

डिजिटल डेस्क, पटना। ताजा विवाद के बीच तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। तेज प्रताप इस वीडियो में एक दफ्तर में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो के साथ एक पोस्ट भी लिखा है। तेज प्रताप ने लिखा, "हमारे सभी सपने सच हो सकते हैं; अगर हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो।" तेज प्रताप ने यह पोस्ट अंग्रेजी में किया है।
उल्लेखनीय है कि 12 वर्ष पुराने प्रेम-प्रसंग को सार्वजनिक करने के कारण तेज प्रताप को लालू प्रसाद ने परिवार के साथ राजद से भी निष्कासित कर दिया है। यह वीडियो जिस कमरे मेंं बनाया गया है, वह वस्तुत: आफिस की तरह दिख रहा है। यह तेज प्रताप के सरकारी आवास का ही एक कमरा है।
उसकी दीवार पर उन्होंंने माता-पिता (राबड़ी देवी-लालू प्रसाद) की तस्वीर लगा रखी है। उस कमरे मेंं तेजप्रताप कुर्सी पर बैठ रहे हैं और बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है। अंग्रेजी में उनका पोस्ट है। उसका आशय है कि हमारे सारे सपने सच हो सकते हैं, अगर हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो।
“All our dreams can come true; if we have the courage to pursue them. #TejPratapYadav #India #Bihar pic.twitter.com/114CLGMZyd
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 5, 2025
कुछ दिन पहले भी तेज प्रताप ने एक पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हुआ। तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा था, "मेरे प्यारे मम्मी पापा.... मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आपदोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।"
वहीं, कुछ दिनों बाद तेज प्रताप ने तेजस्वी को लेकर भी एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो, लेकिन खुद कृष्ण को नहीं।
तेज प्रताप ने आगे लिखा, मैं हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।